बीइइओ का वेतन रोकने का आदेश

198 नामांकित बच्चों में महज 58 ही थे उपस्थित चंदवा : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता गुरुवार की दोपहर एनएच 75 स्थित उमवि पन्नाटांड़ पहुंचे. यहां की व्यवस्था देख उपायुक्त काफी नाराज हुए. निरीक्षण के क्रम में शिक्षिका ज्योति केरकेट्टा व पारा शिक्षिका रूना देवी ही विद्यालय में मौजूद थीं. प्राचार्य नीलम कुमारी व शिक्षक राजेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 7:27 AM
198 नामांकित बच्चों में महज 58 ही थे उपस्थित
चंदवा : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता गुरुवार की दोपहर एनएच 75 स्थित उमवि पन्नाटांड़ पहुंचे. यहां की व्यवस्था देख उपायुक्त काफी नाराज हुए. निरीक्षण के क्रम में शिक्षिका ज्योति केरकेट्टा व पारा शिक्षिका रूना देवी ही विद्यालय में मौजूद थीं.
प्राचार्य नीलम कुमारी व शिक्षक राजेंद्र प्रसाद बगैर जानकारी के गायब थे. इसके बाद उपायुक्त कक्षा में गये. विद्यार्थियों से कई सवाल किये. बच्चों के जवाब से डीसी असंतुष्ट दिखे.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि पढ़ाई के नाम पर यहां सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. मध्याह्न भोजन योजना का हाल भी बेहाल दिखा. पूरे विद्यालय की व्यवस्था देख उपायुक्त श्री गुप्ता काफी नाराज हुए. यहां नामांकित बच्चों की संख्या 192 है. लेकिन गुरुवार को महज 58 विद्यार्थी ही उपस्थित थे.
गायब शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेने की बात कही. अगले आदेश तक बीइइओ सुनील केसरी का वेतन रोकने का आदेश दिया. यहां से उपायुक्त आंगनबाड़ी केंद्र पन्नाटांड़ पहुंचे. यहां सेविका लिलावती देवी से आंगनबाड़ी संचालन के संबंध में पूछताछ की. केंद्र के आस-पास साफ-सफाई, बच्चों को ससमय आहार व उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version