हंटरगंज : सड़क व पुलियों की मरम्मत शुरू

भारी बारिश से आयी बाढ़ से सड़क व पुलिया बह जाने से कई गांवों का संपर्क कट गया था हंटरगंज : प्रखंड में बाढ़ के बाद स्थिति सामान्य हो रही है. लोग अपने-अपने घरों से निकल कर नजदीकी साप्ताहिक हाटों में जाकर जरूरी वस्तुओं की खरीदारी कर रहे है. एसडीओ नंदकिशोर लाल के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 8:50 AM
भारी बारिश से आयी बाढ़ से सड़क व पुलिया बह जाने से कई गांवों का संपर्क कट गया था
हंटरगंज : प्रखंड में बाढ़ के बाद स्थिति सामान्य हो रही है. लोग अपने-अपने घरों से निकल कर नजदीकी साप्ताहिक हाटों में जाकर जरूरी वस्तुओं की खरीदारी कर रहे है. एसडीओ नंदकिशोर लाल के नेतृत्व में सड़कों व पुलियों की मरम्मत शुरू की गयी है. बाढ़ में सड़क व पुलिया बह जाने से कई गांवों का संपर्क कट गया था.
केदली कला, कोबना, तरवागड़ा, तिलहेत व उरैली पंचायत समेत 80 गांव बाढ़ से प्रभावित हुआ था. कुछ पंचायत के लोग आज भी नीलाजन नदी पार कर प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं. नदी में तीन फीट पानी पार कर आवागमन कर रहे हैं. सड़क की मरम्मत हाइवा, जेसीबी व ट्रैक्टर से कराया जा रहा है. हंटरगंज-कौलेश्वरी पथ बाढ़ में बह जाने से श्रद्धालुओं मंदिर नहीं पहुंच रहे हैं.
सावन माह में श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करते हैं. प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु सड़क की अभाव में वापस लौट रहे हैं. इसके अलावा बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है. हर गांवों में राजस्व कर्मचारी व पदाधिकारी पहुंच कर क्षति पूर्ति का आकलन कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने क्षति पूर्ति का मुआवजा देने की घोषणा की है. उपायुक्त संदीप सिंह हर रोज हंटरगंज प्रखंड की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने पदाधिकारियों को बचाव राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version