Advertisement
जयप्रकाश डैम टूटने से कई एकड़ में लगी फसल बरबाद
प्रतापपुर : टंडवा पंचायत के यादव नगर में बना जयप्रकाश डैम के टूटने से कई एकड़ में लगी फसल बरबाद हो गयी है. धान, मकई, मिर्च, टमाटर जैसे फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इस डैम का निर्माण 1978 में स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण ने करायी थी. डैम से कई एकड़ भूमि सिंचित होती थी. […]
प्रतापपुर : टंडवा पंचायत के यादव नगर में बना जयप्रकाश डैम के टूटने से कई एकड़ में लगी फसल बरबाद हो गयी है. धान, मकई, मिर्च, टमाटर जैसे फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इस डैम का निर्माण 1978 में स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण ने करायी थी. डैम से कई एकड़ भूमि सिंचित होती थी. डैम के टूटने से किसानों के समक्ष सिंचाई का बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है.
गुरुवार की रात हुए मूसलाधार बारिश के कारण डैम में क्षमता से अधिक पानी भर गया था. शनिवार को डैम के निचले हिस्से से पानी का रिसाव होने लगा. डैम को टूटने से बचाने के लिए पूर्व विधायक जर्नादन पासवान, थाना प्रभारी समेत कई किसानों ने कापी प्रयास किये, लेकिन देर शाम डैम टूट गया. वर्ष 2013-14 में जल संसाधन विभाग द्वारा डैम की मरम्मत पौने दो करोड़ रुपये की लागत से करायी गयी थी.
बारिश में दर्जनों घर ध्वस्त
टंडवा. बारिश में पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गये. बताया गया कि बारिश में भुनेश्वर राम, बालेश्वर ठाकुर, कुरबान मियां, मसोमात लखिया देवी, प्रीतम राम, गोविंद ठाकुर, फूलचंद साव समेत कई अन्य लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया. मुखिया मुन्नी देवी, रामोतार राम प्रशासन से पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की मांग की है.
झारदाग गांव में 15 एकड़ में लगी फसल बरबाद
चतरा : लावालौंग थाना क्षेत्र के झारदाग गांव में बारिश ने काफी तबाही मचायी है. तीन दिन से लगातार हो रही बारिश में गांव के बनौधी यादव का घर ध्वस्त हो गया. साथ ही कई घरों में पानी घुसने से नुकसान हुआ है. गांव में करीब 15 एकड़ खेत में लगी धान का फसल बरबाद हो गयी है. नदी के किनारे खेत होने के कारण खेतों में बालू भर गया है. गांव के भृगु यादव, विश्वनाथ यादव, रामदेव यादव, शिव यादव, दिनेश यादव व रामजतन यादव की फसल बरबाद हो गयी है. गांववालों ने प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement