।। चतरा से संवाददाता दीनबंधु ।।
चतरा : कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में चतरा के रहने वाले जवान शक्ति कुमार शहीद हो गये. उनका पार्थिव शरीर
गुुरुवार कोचतरा पहुंचेगा और उनका अंतिम संस्कार होगा. चतरा स्थित शक्ति कुमार के घर पर संवेदना व्यक्त करने वालों को तांता लगा है. पिता को लोग ढाढस बंधा रहे हैं . शक्ति सिंह के दो बच्चे हैं छोटे बच्चे की उम्र 1 महीना है. पत्नी को जब शक्ति के शहीद होने की जानकारी मिली तब से उनका रो – रो कर बुरा हाल है. वो बार- बार बेहोश हो रही हैं.
शक्ति 2003 में सेना में शामिल हुए थे. उनके पिता संत सिंह चतरा न्यायालय में अधिवक्ता हैं. चतरा कॉलेज के पास स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में भी उनका मकान है. शक्ति के शहीद होने की सूचना बुधवार की सुबह आठ बजे पिता को मिली. उस वक्त वे पूजा कर रहे थे. शक्ति की बहनें आने वाले राखी के त्याहोर को याद कर रो रही हैं. शक्ति सिंह की तीन बहनें हैं.
शक्ति हाल में ही 58 दिन की छुट्टी लेकर घर आये थे. छुट्टी खत्म होने के बाद वो 7 अगस्त को ड्यूटी पर वापस गये थे. मथुरा के बाद उन्हें पोस्टिंग के लिए कश्मीर में तैनात किया गया था. मंगलवार की देर रात आतंकवादी हमला में वे शहीद हो गये. शहीद शक्ति का बचपन फॉरेस्ट कॉलोनी में ही बिता था. गौरतलब है कि 15 अगस्त को श्रीनगर के नौहट्टा चौक पर हुए आतंकी हमले में जामताड़ा निवासी CRPF के कमांडेंट प्रमोद कुमार भी शहीद हो गए थे.