जोरी छठ गली में बिजली बहाल कराने की मांग
चतरा : जोरी छठ गली पिछले कई दिनों से अंधेरे में है. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. 12 अगस्त को लगातार हो रही बारिश व बाढ़ के कारण इस मुहल्ले के 11 हजार वोल्ट का दो दर्जन पोल टूट कर गिर गये है. तब से यहां विद्युत आपूर्ति ठप है. उपभोक्ताओं ने मंगलवार को विद्युत कार्यपालक […]
चतरा : जोरी छठ गली पिछले कई दिनों से अंधेरे में है. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. 12 अगस्त को लगातार हो रही बारिश व बाढ़ के कारण इस मुहल्ले के 11 हजार वोल्ट का दो दर्जन पोल टूट कर गिर गये है. तब से यहां विद्युत आपूर्ति ठप है. उपभोक्ताओं ने मंगलवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिल कर तार व पोल की मरम्मत होने तक दूसरे ट्रांसफारमर से बिजली बहाल कराने की मांग की है. मांग करनेवालों में रामविलास साव, रविभूषण सिंह, मो शहीद, मो नासीर, सुरेश लोहार, राजेंद्र विश्वकर्मा आदि शामिल हैं.