सैकड़ों लीटर शराब बहायी गयी

शराबबंदी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा : थाना प्रभारी कान्हाचट्टी : राजपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को प्रखंड के कई क्षेत्रों में शराब विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान फुटानी चौक कठौतिया, लड़िया व राजपुर बाजार में शराब बेच रहे लोगों का शराब बहायी गयी. साथ ही अगली बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:15 AM
शराबबंदी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा : थाना प्रभारी
कान्हाचट्टी : राजपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को प्रखंड के कई क्षेत्रों में शराब विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान फुटानी चौक कठौतिया, लड़िया व राजपुर बाजार में शराब बेच रहे लोगों का शराब बहायी गयी. साथ ही अगली बार से शराब नहीं बेचने की हिदायत दी गयी. अभियान में 400 लीटर देशी शराब व 50 लीटर हड़िया नष्ट किया गया.
मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि शराबबंदी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. साथ ही शराब बंद कराने वाले महिला संगठन को भरपूर सहयोग किया जायेगा. अभियान में एसआइ अरुण सिंह, भोला सिंह समेत जिला बल के जवान शामिल थे. शराबबंदी अभियान से शराब विक्रेताओं में हड़कंप है.