एक सप्ताह में सक्रिय मजदूरों के खाता खोलें
गिद्धौर : बीडीओ मनोज कुमार ने बुधवार को विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में मनरेगा मजदूरों का खाता शत प्रतिशत बैंक में खुलवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सक्रिय मजदूरों को एक सप्ताह के अंदर बैंक में खाता खुलवा कर रिपोर्ट करें. काम में कोताही बरतने […]
गिद्धौर : बीडीओ मनोज कुमार ने बुधवार को विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में मनरेगा मजदूरों का खाता शत प्रतिशत बैंक में खुलवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सक्रिय मजदूरों को एक सप्ताह के अंदर बैंक में खाता खुलवा कर रिपोर्ट करें.
काम में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. मनरेगा योजना के समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि मनरेगा कर्मी व पंचायत सचिव गांव में बनाये गये डोभा व तालाब का स्थल निरीक्षण कर इसका प्रतिवेदन दें. उन्होंने गलत नाम से वृद्धा पेंशन के स्वीकृत लाभुकों का नाम हटाने की बात कही. बैठक में इंदिरा आवास व अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गयी.