मध्याह्न् भोजन बंद बच्चे ने किया हंगामा

टंडवा : राजकीय मध्य विद्यालय सराढु में गुरुवार को मध्याह्न् भोजन नहीं बना़ इसका बच्चों ने विरोध किया़ बच्चों ने बताया कि आये दिन मध्याह्न् भोजन बंद कर दिया जाता है, बदले में बिस्कुट व चॉकलेट दिया जाता है़ विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुबोध सिंह ने बताया कि सचिव, ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष व संयोजिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 4:36 AM

टंडवा : राजकीय मध्य विद्यालय सराढु में गुरुवार को मध्याह्न् भोजन नहीं बना़ इसका बच्चों ने विरोध किया़ बच्चों ने बताया कि आये दिन मध्याह्न् भोजन बंद कर दिया जाता है, बदले में बिस्कुट व चॉकलेट दिया जाता है़ विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुबोध सिंह ने बताया कि सचिव, ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष व संयोजिका की मिलीभगत से कई बार मध्याह्न् भोजन नहीं बनता है़ सचिव राम रतन राम ने बताया कि रसोइया के नहीं आने के कारण मध्याह्न् भोजन नहीं बन रहा है़ उन्होंने बिस्कुट व चॉकलेट देने की बात को गलत बताया़ विद्यालय में 293 बच्चों का नामांकन है़ प्रत्येक दिन 70 से 80 बच्चे भोजन करते है़.

Next Article

Exit mobile version