सड़क हादसे में सात घायल

इटखोरी : इटखोरी-चौपारण पथ पर परसौनी चौके के पास तीन वाहनों में टक्कर हो गयी. हादसे में सात लोग घायल हो गये. घायलों में चालक अजय यादव ग्राम कंदरी, रितलाल यादव, घनश्याम यादव, इंद्रदेव यादव, कृष्णा यादव, रघु भुइयां ग्राम जसपुर तथा शहपुर गांव की गिरजा देवी शामिल हैं. उक्त सभी पल्लवी नामक सवारी गाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 4:37 AM

इटखोरी : इटखोरी-चौपारण पथ पर परसौनी चौके के पास तीन वाहनों में टक्कर हो गयी. हादसे में सात लोग घायल हो गये. घायलों में चालक अजय यादव ग्राम कंदरी, रितलाल यादव, घनश्याम यादव, इंद्रदेव यादव, कृष्णा यादव, रघु भुइयां ग्राम जसपुर तथा शहपुर गांव की गिरजा देवी शामिल हैं. उक्त सभी पल्लवी नामक सवारी गाड़ी पर बैठे हुए थे. घायल सभी व्यक्ति महाराजगंज से साप्ताहिक बाजार कर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. उसके बाद पीछे से आ रही एक अन्य गाड़ी ने भी सवारी गाड़ी में टक्कर मार दी. घायलों का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version