मजदूरों से कोयला लोडिंग कराने का दबाव बनायेंगे ग्रामीण
टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना के प्रभावित कुमडांग कला गांव के ग्रामीणों की बैठक शांति सह संचालन समिति के तत्वावधान में हुई. अध्यक्षता प्रेम विकास उर्फ मंटू व संचालन अजय नारायण देव ने किया. बैठक में लोगों ने बेरोजगारी को लेकर उत्पन्न समस्या से निजात पाने को लेकर विचार-विमर्श किया. इसमें ग्रामीणों ने पूर्व में […]
टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना के प्रभावित कुमडांग कला गांव के ग्रामीणों की बैठक शांति सह संचालन समिति के तत्वावधान में हुई. अध्यक्षता प्रेम विकास उर्फ मंटू व संचालन अजय नारायण देव ने किया.
बैठक में लोगों ने बेरोजगारी को लेकर उत्पन्न समस्या से निजात पाने को लेकर विचार-विमर्श किया. इसमें ग्रामीणों ने पूर्व में लिये गये फैसले पर अडिग रहने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने बताया कि आम्रपाली क्षेत्र से बेरोजगारी तभी दूर होगी, जब कोयला मशीन के बजाय मजदूर से लोडिंग करायी जाये. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि हर हाल में कोयला मजदूरों से लोड हो, इसके लिए सीसीएल प्रबंधन पर दबाव बनाया जायेगा.
अगर सीसीएल प्रबंधन पहल नहीं करती है, तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. ग्रामीणों के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए शांति संचालन समिति के प्रेम विकास ने कहा कि सीसीएल आम्रपाली क्षेत्र में विकास कार्यों को महत्व नहीं दे रही है. मौके पर आशीष नारायण दास, सुरेश साव, पंकज साव, संजीव , अरविंद नारायण दास समेत कई उपस्थित थे.