कार पलटी, एक की मौत

चतरा-हजारीबाग पथ पर बघमरी गांव के पास घटी घटना गिद्धौर : चतरा-हजारीबाग भाया-गिद्धौर पथ में बघमरी गांव के समीप इंडिका कार पलट गयी. इसमें कार पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार देर रात की है. मृतक की पहचान सिमरिया थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर गांव के राजेश राम का पुत्र सिकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 12:21 AM
चतरा-हजारीबाग पथ पर बघमरी गांव के पास घटी घटना
गिद्धौर : चतरा-हजारीबाग भाया-गिद्धौर पथ में बघमरी गांव के समीप इंडिका कार पलट गयी. इसमें कार पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार देर रात की है. मृतक की पहचान सिमरिया थाना क्षेत्र के हर्षनाथपुर गांव के राजेश राम का पुत्र सिकास कुमार के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने सुबह गाड़ी के नीचे युवक को दबा पाया, इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. जबकि वाहन को पुलिस अपने साथ थाना ले आयी.
जानकारी के अनुसार सिकास इंडिका कार से हजारीबाग की तरफ जा रहा था. पुलिस के अनुसार कार में उसके ही गांव के दो साथी संतोष कुमार व रिंकू कुमार गुप्ता सवार थे. बघमरी गांव के समीप कार अनियंत्रित हो गयी, इससे यह दुर्घटना घटी. उसके दोनों साथी कार पलटने के बाद फरार हो गये. बताया जाता है कि सिकास कार चला रहा था.
समय पर सूचना मिलती, तो बच सकती थी जान: पुलिस को लोगों ने सुबह सूचना दी. मौके पर गिद्धौर थाना के अधिकारी व जवान पहुंचे. पुलिस ने बताया कि अगर ग्रामीणों ने समय पर सूचना दी होती, तो घायल युवक को बचाया जा सकता था. काफी देर तक वाहन के नीचे दबे होने के कारण युवक की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version