युवती को बेचने के आरोप में दंपती गिरफ्तार
सिमरिया : सिमरिया पुलिस ने बगरा के हफुआ निवासी नरेश उरांव व उसकी पत्नी बुधमणी देवी को सोमवार को गिरफ्तार किया है. उक्त दोनों पर थाना कांड संख्या 89/16 के तहत मामला दर्ज है. उक्त दंपती पर काम दिलाने के नाम पर गांव के पांच युवतियों को दिल्ली ले जाकर बेचने का आरोप है. मामले […]
सिमरिया : सिमरिया पुलिस ने बगरा के हफुआ निवासी नरेश उरांव व उसकी पत्नी बुधमणी देवी को सोमवार को गिरफ्तार किया है. उक्त दोनों पर थाना कांड संख्या 89/16 के तहत मामला दर्ज है.
उक्त दंपती पर काम दिलाने के नाम पर गांव के पांच युवतियों को दिल्ली ले जाकर बेचने का आरोप है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब बेची गयी एक युवती किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंची. युवती ने मामले की पूरी जानकारी घरवालों को दी. घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने उक्त दोनों को पीरी गांव से गिरफ्तार किया.