Advertisement
शिक्षक दिवस पर 58 शिक्षक हुए सम्मानित
चतरा : शिक्षक दिवस पर सोमवार को नाजरेथ विद्याल निकेतन स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के 58 प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को सम्मानित किया गया. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 में वैसे विद्यालय जो 75 व उससे अधिक उतीर्णता का प्रतिशत प्राप्त किया है, उसे सम्मानित […]
चतरा : शिक्षक दिवस पर सोमवार को नाजरेथ विद्याल निकेतन स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के 58 प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को सम्मानित किया गया. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 में वैसे विद्यालय जो 75 व उससे अधिक उतीर्णता का प्रतिशत प्राप्त किया है, उसे सम्मानित किया गया. डीइओ शिव नारायण साह व अन्य अतिथियों ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र, शॉल व माला पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर डीइओ ने कहा कि प्रत्येक वर्ष वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य में जिले का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि चतरा जिला का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है.
राज्य सरकार द्वारा जिले को सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने छात्रों के गुणवतायुक्त शिक्षा देने पर बल दिया. डॉ इफ्तेखार आलम ने सम्मानित शिक्षकों का हौसला बढ़ाते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तरह बनने के लिए प्रेरित किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा समेत कई पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement