एक माह से परिवार के साथ स्कूल में रह रहा बनौधी भुइयां
लावालौंग. प्रखंड के रिमी गांव के बनौधी यादव एक माह से रामपुर स्कूल में पूरे परिवार के साथ शरण लिये हुए है. बरसात में उसका मकान ध्वस्त हो गया था. तब से पूरे परिवार के साथ वह स्कूल में रह रहा है. बनौधी के परिवार में 10 सदस्य है. उसके दो पतोह मकान नहीं रहने […]
लावालौंग. प्रखंड के रिमी गांव के बनौधी यादव एक माह से रामपुर स्कूल में पूरे परिवार के साथ शरण लिये हुए है. बरसात में उसका मकान ध्वस्त हो गया था. तब से पूरे परिवार के साथ वह स्कूल में रह रहा है.
बनौधी के परिवार में 10 सदस्य है. उसके दो पतोह मकान नहीं रहने के कारण अपनी मायके चली गयी है. वहीं पर रह कर अपने बच्चों को भरण पोषण कर रही है. बनौधी ने बताया कि 12 अगस्त को मूसलाधार बारिश से उसके मिट्टी का बना मकान ध्वस्त हो गया. बनौधी की पत्नी सभी को घरों से बाहर निकालने में कामयाब रही.
लेकिन घर में रखे अनाज, कपड़ा, बेड, बिछावन सब कुछ दब गया. बनौधी ने बताया कि आवास के लिए सांसद व विधायक से गुहार लगायी, लेकिन आजतक आवास नहीं मिला. स्कूल में रहने में काफी परेशानी हो रही है. स्कूल के एक कमरा में रहकर पूरा परिवार समय बिता रहे हैं. पंसस सदस्य रीमा देवी ने बनौधी भुइयां को तत्काल 10 किलो अनाज उपलब्ध कराया था. उन्होंने उपायुक्त से बनौधी भुइयां को आवास उपलब्ध कराने की मांग की है.
