11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेते पंचायत सेवक गिरफ्तार

टंडवा : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने टंडवा से पंचायत सेवक अर्जुन पांडेय को घूस लेते मंगलवार को गिरफ्तार किया. वह सराढु, कोयद व कसियाडीह के पंचायत सेवक थे. पंचायत सेवक ने सराढु हेचाबलिया निवासी रामकुमार महतो से पंचायत के जेनेरेटर के मरम्मत का बिल निकालने के एवज में पांच हजार व जन्म प्रमाण पत्र […]

टंडवा : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने टंडवा से पंचायत सेवक अर्जुन पांडेय को घूस लेते मंगलवार को गिरफ्तार किया. वह सराढु, कोयद व कसियाडीह के पंचायत सेवक थे. पंचायत सेवक ने सराढु हेचाबलिया निवासी रामकुमार महतो से पंचायत के जेनेरेटर के मरम्मत का बिल निकालने के एवज में पांच हजार व जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दो हजार रुपये की मांग की थी.

इसकी शिकायत रामकुमार महतो ने एसीबी से 15 दिन पूर्व की थी. तीन दिन पूर्व एसीबी की टीम मामले की जांच करने टंडवा पहुंची थी. उस दिन पंचायत सेवक ने एक हजार रुपये बतौर एडवांस लिया था. शेष छह हजार रुपये उसने मंगलवार को देने को कहा था.

केमिकल लगे नोट लेते ही पकड़ा गया : एसीबी की टीम ने रणनीति के तहत केमिकल लगे नोट शिकायतकर्ता रामकुमार महतो को दिया. मंगलवार को रामकुमार छह हजार रुपये लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचा. वहां पंचायत सेवक अर्जुन पांडेय उसका इंतजार कर रहा था. रामकुमार ने जैसे ही उसे छह हजार रुपये दिये, उसी वक्त एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद टीम ने पंचायत के आवास पर भी छापामारी की. वहां से भी कई दस्तावेज मिले हैं.

पंचायत सेवक टंडवा में 2012 से पदस्थापित था. एसीबी के टीम में इंस्पेक्टर श्रीराम पासवान, सलामुद्दीन खान, इंदु भूषण ओझा, लक्ष्मणसमेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें