Advertisement
अफीम की खेती पर रोक लगायें : एसपी
चतरा : एसपी अंजनी कुमार झा बुधवार को अपराध समीक्षा बैठक की. इसमें एक माह में घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान मुहर्रम, बकरीद व दुर्गा पूजा जैसे पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया. एसपी ने बताया कि […]
चतरा : एसपी अंजनी कुमार झा बुधवार को अपराध समीक्षा बैठक की. इसमें एक माह में घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान मुहर्रम, बकरीद व दुर्गा पूजा जैसे पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया.
एसपी ने बताया कि पूजा पंडालों में पिछली बार से अधिक सीसीटीवी लगाया जायेगा. ताकि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की जायेगी. पूजा समिति के सदस्य लाइट व साउंड लगायेंगे ही साथ ही पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए खेती करनेवाले व वैसे क्षेत्र जहां अफीम की खेती की जाती है, उसे चिह्नित करने का निर्देश दिया.
एसपी ने लंबित मामले का निष्पादन समय पर करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया. एसपी ने थाना में आने वाले लोगों के साथ मैत्रिपूर्ण व्यवहार करने को कहा, ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध बना रहे. बैठक के बाद पुलिस लाइन में पुलिस सभा का आयोजन कर जवानों की समस्या को दूर किया गया. बैठक में अभियान एसपी अश्विनी मिश्रा, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार समेत कई इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement