चतरा : कुंदा प्रखंड के बरूरा के ग्रामीणों ने बंदोबस्त पदाधिकारी से सर्वे अमीन द्वारा जमीन की हेराफेरी करने की शिकायत की है. कहा कि जमीन की हेराफेरी करने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं. दोनों अमीन की कार्यशैली से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने अमीन अरुण कुमार व रंजीत कुमार पर कार्रवाई करने की मांग की है. कहा कि कई लोगों से 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक की वसूली अमीनों द्वारा की गयी है. इसकी शिकायत जिला परिषद सदस्य से की है.
जिप सदस्य ने उपायुक्त से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायत करनेवालों में राकेश यादव, संजय महतो, गोपेंद्र यादव, उमेश यादव, चरण यादव, हुसैन मियां, सलाउद्दीन मियां, बीरेंद्र कुरमी, मो इसलाम शामिल है.