बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की
जिले में धूमधाम से मनाया गया करमा पर्व रात भर झूमर खेलती रहीं महिलाएं चतरा : जिले में सोमवार को भाई-बहन के प्रेम का पर्व करमा धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही युवती व महिलाएं उपवास रखकर देर शाम करम की डाली की पूजा अर्चना कर अपने भाइयों की दीर्घायु की कामना की. पूरी […]
जिले में धूमधाम से मनाया गया करमा पर्व
रात भर झूमर खेलती रहीं महिलाएं
चतरा : जिले में सोमवार को भाई-बहन के प्रेम का पर्व करमा धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही युवती व महिलाएं उपवास रखकर देर शाम करम की डाली की पूजा अर्चना कर अपने भाइयों की दीर्घायु की कामना की. पूरी रात करमा की गीत से वातावरण गूंजता रहा. महिलाओं की टोली रातभर झूमर खेलती रही. पर्व को लेकर बाजारों में खासा उत्साह देखा गया.
शाम अखरा में करमा की डाली लगा कर पूजा की गयी. कई लोगों ने करम की डाली को अपने-अपने खेतों में लगाया. पूजा स्थल को फूल पत्तियों, रंगीन झड़ियों आदि चीजों से सजाया गया था. कई समितियों द्वारा करमा के अवसर पर पूजा स्थल पर आकर्षक कलाकृतियां भी बनायी गयी. कई स्थानों पर मांदर, ढोल व नगाड़े की धुन पर करमा की गीतों पर लोग झूमते नजर आये. भादो एकादश के मौके पर करमा पर्व मनाया जाता है. करमा देव के पूजा के लिए आंगन व चौक-चौराहों पर मौजूद पूजा स्थलों को भी सजाया जाता है. एक सप्ताह पूर्व से करमा के गीत गांवों में गूंज रहे थे. बाजारों में करम की डाली की खूब बिक्री हुई.कान्हाचट्टी. प्रखंड में बहनों ने अपने भाई की रक्षा के लिए दिनभर उपवास रख करमा वृक्ष की पूजा-अर्चना की.
इसको लेकर प्रखंड के कई क्लबों द्वारा सामूहिक रूप से झूमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया.
हंटरगंज. प्रखंड में करमा व बकरीद पर्व को लेकर बाजार गुलजार रहा. इसमें अनरसा, खीरा, करम का डाल व फल की बिक्री खूब हुई. इसमें बहनों ने अपने भाई के लंबी उम्र को लेकर व्रत रखी व लंबी उम्र की कामना की. रातभर बहनें झूमर खेलती रही.
कुंदा.
प्रखंड के मेला टांड़ में झाविमो द्वारा आयोजित करमा महोत्सव मनाया गया. उदघाटन पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया. संचालन मनोहर यादव ने किया. मौके पर श्री भोक्ता ने करम के पेड़ को विधिवत पूजा-अर्चना कर उपस्थिति प्रखंड वासियों को करमा की बधाई दी. उन्होंने मांदर की थाप व नगाड़ा बजा कर झूमर का लुत्फ उठाया. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष करमा पूजा कुंदा में एेतिहासिक रूप में मनाया जायेगा. मौके पर लावालौंग प्रखंड के कलाकारों ने लोक गीत, कोयल झुमर प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झुमने को मजबूर कर दिया.
प्रतापपुर प्रखंड के सिजुआ गांव से कलाकारों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. महोत्सव में पूर्व जिप सदस्य पृथ्वी गंझू, मुखिया रेखा देवी, ज्ञानती देवी, इमिलदा देवी, बिगन गंझू, पूर्व मुखिया सुनीता देवी, जेवीएम प्रखंड अध्यक्ष नगीना सिंह भोक्ता, शिवकुमार सिंह भोक्ता, श्याम भोक्ता, लवकुश गुप्ता, विनोद सिंह, चंद्रिका यादव, गणेश गंझू शामिल हुए.
कुंदा. प्रखंडस्तरीय करमा महोत्सव सोमवार को शुरू हुआ. उदघाटन पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता किया. मौके पर उन्होंने मांदर बजा कर लोगों को झुमाया. विधायक ने कहा कि करमा झारखंड का महत्वपूर्ण पर्व है.
गांव की महिलाएं व युवतियां अपने भाइयों की दीर्घायु की कामना को लेकर करमा पूजा करती है. मौके पर मनोहर यादव, पृथ्वी गंझू, अनुराग यादव, दिलीप साव, गुलाब यादव, रामवृक्ष पासवान, अंबिका यादव, नगीना गंझू, राजू गंझू, निर्मल गंझू, लवकुश गंझू, मनोज गुप्ता, चंद्रिका यादव, इंद्रदेव यादव, गणेश गंझू समेत कई शामिल थे.