प्रकृति का पर्व है करमा : जिप सदस्य

सिमरिया. प्रखंड के जबड़ा पंचायत के कुट्टी गांव में मंगलवार को करमा पर्व पर समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य अनामिका देवी उपस्थित थी. उन्होंने प्रकृति का पर्व करमा को झारखंड के सभ्यता व संस्कृति का पर्व बताया. साथ ही कहा कि यह पर्व भाई-बहन का अटूट प्यार दरशाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 7:21 AM
सिमरिया. प्रखंड के जबड़ा पंचायत के कुट्टी गांव में मंगलवार को करमा पर्व पर समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य अनामिका देवी उपस्थित थी. उन्होंने प्रकृति का पर्व करमा को झारखंड के सभ्यता व संस्कृति का पर्व बताया. साथ ही कहा कि यह पर्व भाई-बहन का अटूट प्यार दरशाता है.
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख मीना देवी, करमा उरांव, बबलू उरांव, मोहनी देवी, संजय साव, विशेश्वर राणा, तुलसी साव, राजीव कुमार, गांव के कई पाहन समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. पत्थलगड्डा. प्रखंड में भाई-बहन के प्रेम का पर्व करमा मनाया गया. बहनों ने निर्जला उपवास रखकर करम की डाली की पूजा कर अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. इस अवसर पर नावाडीह, बेलहर, चौथा, बरवाडीह, दुंबी, पत्थलगड्डा, सिंघानी, लेंबोइया, तेतरिया, नोनगांव खासकर आदिवासी बहुल क्षेत्र मेराल पंचायत में रातभर युवतियों ने झूमर खेला.मंगलवार को उक्त डाली को आसपास के नदी में प्रवाहित किया गया.
इटखोरी. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया. युवतियों ने करम डाल की विधिवत पूजा कर भाई की लंबी उम्र की कामना की. इसके बाद रात महिलाएं झूमर नृत्य करती रहीं. सुबह में करम डाल को तालाब में प्रवाहित किया.

Next Article

Exit mobile version