profilePicture

15 एकड़ में लगी ईख व अरहर की फसल डूबी

इटखोरी. प्रखंड में लगातार बारिश से लोग उब चुके हैं. दैनिक मजदूरों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है. किसानों की फसल बरबाद हो रही है. सोमवार की रात को तेज बारिश से मलकपुर पंचायत अंतर्गत नजीरगंज गांव में लगभग 15 एकड़ जमीन में लगी ईख व अरहर की फसल पानी में डूब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 7:22 AM
इटखोरी. प्रखंड में लगातार बारिश से लोग उब चुके हैं. दैनिक मजदूरों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है. किसानों की फसल बरबाद हो रही है. सोमवार की रात को तेज बारिश से मलकपुर पंचायत अंतर्गत नजीरगंज गांव में लगभग 15 एकड़ जमीन में लगी ईख व अरहर की फसल पानी में डूब गयी. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
पानी निकासी का रास्ता बंद होने से नजीरगंज श्मशान घाट जाने का रास्ता बंद हो गया है. किसान अनिल सिंह, बीरेंद्र राणा ने बताया कि सगनर नाला स्रोत के पास डीवीसी द्वारा बांध बांध कर पानी निकासी रोक दी गयी है. इससे खेत पानी में डूब गये है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी है.
इन किसानों की फसल बरबाद: रघुनी राणा, बीरेंद्र राणा, जोधन राणा, सुंदर राणा, नरेश राणा, कृष्णा राणा, श्री सिंह, नागो राम, संतोष राम, बालेश्वर राणा, बेचन सिंह, कपिलदेव सिंह, जयप्रकाश सिंह, अनिल सिंह, मोहन राम, व्यास राणा, ईश्वरी राणा, विजय राणा, नरेश राणा, सीताराम राणा (नजीरगंज) है.
मुखिया ने निरीक्षण किया: मुखिया अमित कुमार सिंह ने नजीरगंज गांव का दौरा कर किसानों से मुलाकात की तथा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. मुखिया ने इसके लिए डीवीसी को जिम्मेदार ठहराया है.

Next Article

Exit mobile version