कुंदा में सर्पदंश से भाई-बहन की मौत
कुंदा : बौधाडीह पंचायत के माडरपट्टी गांव में सर्पदंश से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी. इसमें पूरन भारती के 10 वर्षीय पुत्र अंजु कुमार व आठ वर्षीय पुत्री रनीता कुमारी शामिल हैं. मंगलवार की रात अंजु अपनी दादी व रनीता अपने दादा के साथ अलग-अलग चारपाई पर सोये हुए थे. […]
कुंदा : बौधाडीह पंचायत के माडरपट्टी गांव में सर्पदंश से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी. इसमें पूरन भारती के 10 वर्षीय पुत्र अंजु कुमार व आठ वर्षीय पुत्री रनीता कुमारी शामिल हैं. मंगलवार की रात अंजु अपनी दादी व रनीता अपने दादा के साथ अलग-अलग चारपाई पर सोये हुए थे. इसी दौरान रनीता को सांप ने डंस लिया. रात होने के कारण सुविधा के अभाव में बुधवार सुबह प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.
इस बीच अहले सुबह अंजु को भी सांप ने डंस लिया. उसे प्रतापपुर लाया जा रहा था, इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं रनीता को प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. रेफर होने के लगभग दो घंटे तक एंबुलेंस के अभाव में स्वास्थ्य केंद्र में ही पड़ी रही. इसके बाद उसकी भी मौत हो गयी. दोनों प्राथमिक विद्यालय मारपट्टी में पढ़ते थे. घटना को लेकर मातम छाया है. पूरन ने बताया कि पैसे के अभाव में निजी वाहन नहीं कर पाया.