महिला की हत्या पति हिरासत में
टंडवा (चतरा) : टंडवा थाना क्षेत्र स्थित नयी पारम मंजराही निवासी पूरन महतो ने आरोप लगाया है कि दहेज में बाइक नहीं देने पर ससुरालवालों ने उसकी बेटी रीना (19) की हत्या कर दी. शव को जंगल में फेंक दिया. पूरन महतो ने केरेडारी थाने में आवेदन देकर रीना के पति अनिल महतो सहित हीरा […]
टंडवा (चतरा) : टंडवा थाना क्षेत्र स्थित नयी पारम मंजराही निवासी पूरन महतो ने आरोप लगाया है कि दहेज में बाइक नहीं देने पर ससुरालवालों ने उसकी बेटी रीना (19) की हत्या कर दी. शव को जंगल में फेंक दिया. पूरन महतो ने केरेडारी थाने में आवेदन देकर रीना के पति अनिल महतो सहित हीरा लाल महतो, जयलाल महतो, भाभी देवंती देवी, ससुर गांगो महतो व सास चैती देवी पर हत्या का आरोप लगाया है.
पूरन महतो के अनुसार, 28 अप्रैल को केरेडारी के बटुका टोला नोनियाडीह निवास गंगो महतो के बेटे अनिल महतो से रीना की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालवाले बाइक की मांग करने लगे. बाइक नहीं मिलने पर 21 मई की रात रीना को बुंदू स्थित बेला सोती नदी ले गये. वहां उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने रीना के पति को हिरासत में ले लिया है.