नगर परिषद कर्मचारी संघ बेमियादी हड़ताल पर
चतरा. झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर बुधवार से नगर परिषद कर्मचारी संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर गये. इससे कार्यालय का काम-काज ठप होने के साथ शहर की साफ-सफाई समेत कई आवश्यक कार्य बाधित हो गये. मौके पर संघ के अध्यक्ष रामनारायण भगत ने कहा कि जबतक […]
चतरा. झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर बुधवार से नगर परिषद कर्मचारी संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर गये. इससे कार्यालय का काम-काज ठप होने के साथ शहर की साफ-सफाई समेत कई आवश्यक कार्य बाधित हो गये. मौके पर संघ के अध्यक्ष रामनारायण भगत ने कहा कि जबतक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी, हड़ताल जारी रहेगा. कहा कि कई बार आश्वासन दिया गया, लेकिन मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया. मौके पर शमसुल हक, शांति सिन्हा, संतोष, आनंद, अमित, शर्मिला देवी, रीता देवी, चिंतामणि, केतन राम, सुरेंद्र कुमार, सुधा देवी समेत कई कर्मचारी शामिल थे.
संघ की विभिन्न मांगें : कर्मचारियों को नियमितिकरण करने, स्थापना मद वेतनभत्ता, पेंशन, ग्रेच्युटी, दुर्घटना लाभ बीमा, लंबित अनुकंपा को अविलंब निष्पादन, सातवां वेतन का लाभ समेत अन्य मांग शामिल हैं. कर्मचारियों ने सरकार के नाम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा.