डीएसइ कार्यालय में ताला जड़ा
पारा शिक्षक महासंघ ने कहा : अविलंब मानदेय भुगतान नहीं किया गया, तो क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीएसइ व संबंधित बीइइओ को काला झंडा दिखा कर जताया जायेगा विरोध चतरा : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ ने मानदेय भुगतान को लेकर गुरुवार को डीएसइ कार्यालय में तालाबंदी की. इस दौरान पारा शिक्षकों ने सरकार व […]
पारा शिक्षक महासंघ ने कहा : अविलंब मानदेय भुगतान नहीं किया गया, तो क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीएसइ व संबंधित बीइइओ को काला झंडा दिखा कर जताया जायेगा विरोध
चतरा : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ ने मानदेय भुगतान को लेकर गुरुवार को डीएसइ कार्यालय में तालाबंदी की. इस दौरान पारा शिक्षकों ने सरकार व डीएसइ के खिलाफ नारे लगाये. महासंघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा पासवान के नेतृत्व में तालाबंदी की गयी. मौके पर श्री पासवान ने कहा कि जिले के पारा शिक्षकों को तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
इससे शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि अविलंब मानदेय भुगतान नहीं किया गया, तो क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीएसइ व संबंधित बीइइओ को काला झंडा दिखा कर विरोध किया जायेगा. 23 सितंबर को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बैठक कर आगे की रणनीति तय की जायेगी. मौके पर शिक्षक प्रमोद कुमार राणा, सत्यदीप कुमार, सत्यप्रकाश पाठक, सुखलाल यादव, सुमन कुमार सिंह, कुमुद सिंह, रामकुमार यादव, मनोज कुमार, चंदन कुमार, विजय यादव, संजय वर्मा, राकेश सिंह, ध्रुवनाथ शर्मा, मनोरंजन महाजन, शंकर राम, उदय कुमार पांडेय, रामदेव साव, संतोष पांडेय समेत अन्य शामिल थे.
पारा शिक्षकों ने रैली निकाली
इटखोरी. झारखंड पारा शिक्षक महासंघ व बीआरपी, सीआरपी संघ ने अपनी मांगों को लेकर काला झंडा के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली. पारा शिक्षक समायोजन नीति लागू करने, टेट पास पारा शिक्षकों को नियुक्त करने, पूर्व के समझौते को लागू करने की मांग की गयी. रैली की अगुआई अध्यक्ष विक्रम शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद यादव, अरुण कुमार, अभय कुमार राय ने किया.