लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करें

एसपी ने पत्थलगड्डा थाना का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश पत्थलगड्डा : एसपी अंजनी कुमार झा ने गुरुवार को पत्थलगड्डा थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने लंबित कांडों को अविलंब निष्पादन करने, वारंटियों को गिरफ्तार करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. एसपी ने थाना में दर्ज मामले की प्रगति रिपोर्ट की बारीकी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 7:54 AM
एसपी ने पत्थलगड्डा थाना का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश
पत्थलगड्डा : एसपी अंजनी कुमार झा ने गुरुवार को पत्थलगड्डा थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने लंबित कांडों को अविलंब निष्पादन करने, वारंटियों को गिरफ्तार करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. एसपी ने थाना में दर्ज मामले की प्रगति रिपोर्ट की बारीकी से जांच की. इस दौरान थाना में गार्ड ड्यूटी, पुलिस गश्ती, पुलिस कर्मियों के रहने, कार्य करने की व्यवस्था व साफ-सफाई आदि का जायजा लिया.
एसपी ने थाना प्रभारी नवीन कुमार रजक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. कहा कि पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र में उग्रवाद, हत्या के अलावा अन्य आपराधिक घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगाया गया है. क्षेत्र में छोटे-मोटे घटनाओं से जुड़े अपराधियों को शिनाख्त कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाने की बात कही. मौके पर पुलिस निरीक्षक बंधन भगत, सअनि सिलवेस्टर बारला, विनोद पासवान समेत कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version