14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय दांगी संघ ने दिया धरना

पत्थलगड्डा : अखिल भारतीय दांगी संघ ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष दांगी जाति का पिछड़ा वर्ग अनुसूचित वन का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किये जाने के विरोध में धरना दिया. अध्यक्षता जिप सदस्य सुनीता देवी व संचालन रूद्रनाथ दांगी ने किया. कार्यक्रम में प्रखंड के काफी संख्या में दांगी समाज के लोग […]

पत्थलगड्डा : अखिल भारतीय दांगी संघ ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष दांगी जाति का पिछड़ा वर्ग अनुसूचित वन का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किये जाने के विरोध में धरना दिया. अध्यक्षता जिप सदस्य सुनीता देवी व संचालन रूद्रनाथ दांगी ने किया. कार्यक्रम में प्रखंड के काफी संख्या में दांगी समाज के लोग शामिल हुए. मौके पर उपस्थित समाज के लोगों ने पत्थलगड्डा बीडीओ सह सीओ के प्रति रोष प्रकट किया. संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि पूर्व में 2012 से 2015 तक दांगी जाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है.
इसके बाद यहां के दांगी जाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है. जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से दांगी जाति के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित होना पड़ रहा है. सभा को विजय दांगी, तीरथनाथ दांगी, बीरबल दांगी, कुशुम लता कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद, डॉ रामदेव प्रसाद दांगी, रामसेवक दांगी, तापेश्वर दांगी, उपेंद्र कुशवाहा आदि ने संबोधित किया. मौके पर सोनमति देवी, बासुदेव दांगी, जितेंद्र दांगी, उपेंद्र कुशवाहा, अमित कुमार, मनीष कुमार, सतीश कुमार दांगी, संजय दांगी, कामेश्वर दांगी समेत कई उपस्थित थे. सभा के अंत में संघ के लोगों ने बीसीओ अभय कुमार को ज्ञापन सौंपा.
शांति समिति की बैठक आज
सिमरिया. सिमरिया थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक बुलायी गयी है. इसमें दोनों समुदाय के लोगों को उपस्थित होने की अपील की गयी है. यह जानकारी थाना प्रभारी डोमन रजक ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें