प्लांट के लिए अपनी उपजाऊ जमीन नहीं देंगे

स्टील प्लांट विवाद को सुलझाने पहुंचे एसडीओ व सीओ, बैरंग लौटे दोनों पदाधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का करना पड़ा सामना गिद्धौर. एनएमडीसी द्वारा भेड़ी फोरम में लगाये जानेवाले स्टील प्लांट पर पनप रहे विवाद को निबटाने के लिए सदर एसडीओ नंदकिशोर लाल व सीओ बुधवार को लक्षणपुर पहुंचे. दोनों पदाधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 7:31 AM
स्टील प्लांट विवाद को सुलझाने पहुंचे एसडीओ व सीओ, बैरंग लौटे
दोनों पदाधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का करना पड़ा सामना
गिद्धौर. एनएमडीसी द्वारा भेड़ी फोरम में लगाये जानेवाले स्टील प्लांट पर पनप रहे विवाद को निबटाने के लिए सदर एसडीओ नंदकिशोर लाल व सीओ बुधवार को लक्षणपुर पहुंचे. दोनों पदाधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. गंधरिया, लक्षणपुर, सरैया, बहेराखोचा, खिरगड्डा गांव के ग्रामीणों ने दोनों पदाधिकारियों से कहा कि स्टील प्लांट के लिए हम अपनी उपजाऊ जमीन नहीं देंगे, चाहे इसके लिए हमें अपनी जान ही क्यों न देना पड़े.
पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को प्लांट से होनेवाले लाभ की बात कही. साथ ही कहा कि अभी जमीन चिन्हित किया जा रहा है. बिना आपकी सहमति की जमीन नहीं ली जायेगी, लेकिन ग्रामीण उनकी एक नहीं सुनी. ग्रामीणों का आक्रोश देख दोनों पदाधिकारी बैरंग वापस लौट गये. इधर, ग्रामीणों के बीच पूर्व विधायक जनार्दन पासवान पहुंच कर ग्रामीणों के इस आंदोलन में साथ होने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि सरकार 2013 भूमि ग्रहण कानून को देखे और इसकी के तहत लोगों की जमीन अधिग्रहित हो.
कहा कि गरीब किसानों के साथ उनके हक की लड़ाई के लिए लड़ूंगा. इसके बाद ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी जमीन पर कुछ भी हो, हमें आपत्ति नहीं है. हम अपना निजी जमीन नहीं देंगे. प्लांट लगा, तो कई गांवों के लोग विस्थापित हो जायेंगे.
लक्षणपुर में आमीन, कुरकुटा, पेक्सा, सिमरिया आदि गांव से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. ग्रामसभा में हर गांव में 51 सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही एक महाकमेटी गठन पर भी सहमति बनी. बैठक में दुलारचंद यादव, गणेश महतो, मोती राम, संजय यादव, आशीष कुमार, योगेंद्र सिंह, शंकर दांगी, केदार यादव, अनवर मियां, गुलाम रसूल, रामवृक्ष प्रसाद यादव समेत काफी ग्रामीण मौजूद थे.