अशिक्षा से प्रताड़ना का शिकार हो रही हैं महिलाएं : ममता
झारखंड एंटी ट्रैफिकिंग नेटवर्क के तहत जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन चतरा. जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि अशिक्षा के कारण आज महिलाएं प्रताड़ना का शिकार हो रही है. बाल विवाह, घरेलू हिंसा, पलायन, आर्थिक व शारीरिक यौन शोषण जैसे समस्याओं को रोकने में असफल हो रही है. उन्होंने महिलाओं को जागरूक कर इस समस्या […]
झारखंड एंटी ट्रैफिकिंग नेटवर्क के तहत जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन
चतरा. जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि अशिक्षा के कारण आज महिलाएं प्रताड़ना का शिकार हो रही है. बाल विवाह, घरेलू हिंसा, पलायन, आर्थिक व शारीरिक यौन शोषण जैसे समस्याओं को रोकने में असफल हो रही है.
उन्होंने महिलाओं को जागरूक कर इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही. उक्त बातें जिप अध्यक्ष बुधवार को पुराना जिला परिषद किसान भवन में झारखंड एंटी ट्रैफिकिंग नेटवर्क के तहत आयोजित जिलास्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बाल विवाह, दहेज, घरेलू हिंसा जैसे घटनाओं को रोकने के लिए कई कानून बने हैं, लेकिन महिलाओं को जागरूक नहीं होने के कारण यह कानून प्रभावी नहीं हो पा रहा है.
महिलाएं रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों जाती हैं, जहां कई तरह के शोषण की शिकार होती है. जबकि गांव में रोजगार उपलब्ध होने के बाद भी पलायन करती है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम के तहत महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. इसमें काफी संख्या में महिलाएं चुन कर आयीं. आज पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर पंचायत के विकास करने में लगी हैं. उन्होंने महिलाओं को अपनी बेटियों की शादी 18 वर्ष के उम्र के बाद करने की सलाह दी. जतन नेटवर्क के मधु ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित पलायन अधिकार बताया. कहा कि घर छोड़ने के पहले कहां, किसके साथ, किस काम के लिए जा रहे हैं, क्या आपने पंचायत को सूचित किया, आपका काम का समय कितना घंटा का होगा, आपके काम के बदले कितना मजदूरी मिलना तय हुआ है.
यह जानना जरूरी है. कहा कि घर में काम करने के लिए लड़कियों को ले जाकर उनका शोषण किया जाता है. मधु ने झारखंड राज्य में महिला व्यापार की रोकथाम की मांग की. कार्यक्रम को लोक प्रेरणा केंद्र के सचिव मौसमी बाखला, जिप सदस्य अनामिका देवी, सिमरिया प्रमुख मीना देवी, उपप्रमुख ललिता देवी, मुखिया रेणु देवी, अनिता देवी समेत कई ने संबोधित किया. संचालन अनिता मिश्रा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में लोक प्रेरणा केंद्र के संचालन फिलमन बाखला ने अहम भूमिका निभायी.