जब तक प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो जाता, अनशन जारी रहेगा

दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे रहे दांगी जाति के लोग पत्थलगड्डा. दांगी जाति का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. दूसरे दिन सिमरिया एसडीओ ने अनशन पर बैठे लोगों के साथ वार्ता की. उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया के तहत जाति प्रमाण पत्र बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 7:55 AM
दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे रहे दांगी जाति के लोग
पत्थलगड्डा. दांगी जाति का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. दूसरे दिन सिमरिया एसडीओ ने अनशन पर बैठे लोगों के साथ वार्ता की. उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया के तहत जाति प्रमाण पत्र बनाया जायेगा.
कहा कि उपायुक्त जिला से बाहर है. उनके आते ही आपकी समस्या को उनके समक्ष रखकर सामाधान की मांग करेंगे. अनशन पर बैठे लोगों ने 2012 से मार्च 2016 तक बने दांगी जाति का प्रमाण पत्र एसडीओ के समक्ष रखा. मार्च 2016 से दांगी जाति के प्रमाण पत्र बनाये जाने पर रोक लगा दी गयी. इससे दांगी जाति के युवकों को प्रतियोगी परीक्षा व नौकरी से वंचित होना पड़ रहा है. कहा कि जबतक प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाता अनशन जारी रहेगा. एसडीओ ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन अनशकारी नहीं माने. अंत में एसडीओ वापस लौट गये. मौके पर बीडीओ अविनाश पुर्नेंदू भी उपस्थित थे.
आमरण अनशन पर बैठे जिप सदस्य सुनीता देवी, रामचंद्र दांगी, बीरबल दांगी, रामसेवक दांगी की स्थिति खराब हो रही है. अनशन में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, सुजीत भारती, मनोज कुमार सिंह, अक्षयवट सिंह, उज्जवल दास शामिल हुए. भाजपा नेताओं ने सरकार को इससे अवगत कराने की बात कही. अनशन को कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम को राजेंद्र प्रसाद, सोनमति देवी, दिनेश्वर दांगी, कुसुम लता कुशवाहा, बेबी देवी, दिनेश्वर दांगी, रुद्रनाथ दांगी, विजय दांगी, झमन दांगी समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version