कलश स्थापना आज, मां शैलपुत्री की होगी पूजा

नवरात्र को लेकर शुक्रवार को बजारों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ चतरा : शारदीय नवरात्र शनिवार को कलश स्थापना के शुरू होगा. पहले दिन भक्त मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना करेंगे. नवरात्र को लेकर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की बीड़ बजारों में उमड़ी. पूजा पंडालों व घरों में कलश स्थान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 7:55 AM
नवरात्र को लेकर शुक्रवार को बजारों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
चतरा : शारदीय नवरात्र शनिवार को कलश स्थापना के शुरू होगा. पहले दिन भक्त मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना करेंगे. नवरात्र को लेकर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की बीड़ बजारों में उमड़ी. पूजा पंडालों व घरों में कलश स्थान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बड़े पैमाने पर लोग अपने घरों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. पूजा कमेटी पंडालों में कलश स्थापना को लेकर दिनभर व्यस्त रहें. वहीं लोग कपड़ा, बरतन, पूजन सामग्री, फल दुकानों में काफी भीड़ लगी रही है. दिनभर बाजार लोगों से गुलजार रहा.
पंडित धरेशनाथ शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जायेगी. पहले दिन मां की चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करने से शरीर निरोग रहता है. दुर्गापूजा वर्ष में दो बार चैत व आश्विन मास के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा से शुरू होकर नवमी तक होती है. देवी दुर्गा की नौ स्वरूपों की पूजा नौ दिन होने से नवरात्र कहा जाता है.
माता की पूजा के लिए स्नानादि से शुद्ध होकर शुद्ध वस्त्र पहनकर पूजा स्थल को सजा व मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की जाती है. उन्होंने बताया कि पूजा में मिट्टी के बरतन का काफी महत्व है. ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा को लेकर चहल-पहल रही. पूजा पंडालों का निर्माण भी जोर-शोर से किया जा रहा है.
इटखोरी. महालया के साथ ही शारदीय नवरात्र की तैयारी पूरी हो गयी है. शनिवार को मां भद्रकाली मंदिर में कलश स्थापना की जायेगी. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. माता के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान दिया जायेगा. बिहार व झारखंड से कई साधक माता के दरबार में आते हैं.इसके अलावा पूजा पंडालों में भी कलश स्थापना की तैयारी की गयी है.
मयूरहंड. प्रखंड में दुर्गापूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को सभी पूजा पंडालों में कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू होगी. सोकी, मंधनिया, मयूरहंड व पतरा में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की जायेगी. पूजा समिति द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल की स्थापना की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version