शहदेव यादव विक्रम अंगार का शहादत दिवस मना
प्रतापपुर. प्रखंड के यादव नगर टंडवा में रविवार को शहदेव यादव विक्रम अंगार का 24वां शहादत दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड प्रदेश के राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि संसार में जीतने भी परिवर्तनकारी हुए, उनकी हत्या कर दी गयी है. चतरा जैसे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अफीम […]
प्रतापपुर. प्रखंड के यादव नगर टंडवा में रविवार को शहदेव यादव विक्रम अंगार का 24वां शहादत दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड प्रदेश के राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि संसार में जीतने भी परिवर्तनकारी हुए, उनकी हत्या कर दी गयी है. चतरा जैसे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अफीम की धड़ल्ले से खेती की जा रही है.
इससे क्षेत्र के बेरोजगार नौजवान भटक रहे हैं. उन्हें सही दिशा दिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शहदेव यादव के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके बताये मार्गों पर चलें. पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि वे जमींदारों के शोषण के विरोधी थे. शिक्षा को बढ़ावा देने व शराब के प्रति सबसे पहले उन्होंने मुहिम छेड़ी थी. यादव सहदेव अंगार के पुत्र प्रतीक प्रकाश अंगार ने अपने पिता के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. संचालन छितेश्वर यादव ने किया. शहादत सभा को बिहार प्रदेश के राजद महासचिव मंजु देवी, पूर्व राजद जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप, मनोज चंद्रा, देवनंदन पासवान, प्रभु यादव, बौद्ध यादव, चंद्रिका यादव, किशोर यादव आदि ने भी संबोधित किया