बड़कागांव घटना के विरोध में बंद रहा एनटीपीसी

एनटीपीसी परियोजना निर्माण क्षेत्र में दिनभर पसरा रहा सन्नाटा टंडवा. एनटीपीसी विस्थापित कोर कमेटी ने बड़कागांव घटना के विरोध में आहूत एनटीपीसी बंदी को लेकर एनटीपीसी परियोजना निर्माण क्षेत्र में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान एनटीपीसी के सभी कार्य बंद रहे. बंद का समर्थन स्थानीय विधायक गणेश गंझू के मिलने के कारण परियोजना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 12:59 AM
एनटीपीसी परियोजना निर्माण क्षेत्र में दिनभर पसरा रहा सन्नाटा
टंडवा. एनटीपीसी विस्थापित कोर कमेटी ने बड़कागांव घटना के विरोध में आहूत एनटीपीसी बंदी को लेकर एनटीपीसी परियोजना निर्माण क्षेत्र में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान एनटीपीसी के सभी कार्य बंद रहे. बंद का समर्थन स्थानीय विधायक गणेश गंझू के मिलने के कारण परियोजना क्षेत्र के सभी कार्य स्वत: बंद रहा. पूरे परियोजना क्षेत्र में दिनभर वीरानी छायी रही.
यह बंद बड़कागांव में मृतक के परिजनों को नौकरी व 40 लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर बुलायी गयी थी. बंद का नेतृत्व कर रहे विधायक प्रतिनिधि तारकेश्वर गुप्ता ने कहा कि काॅरपोरेट घरानों की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. कहा कि घटना की स्थिति जितनी भी निंदा की जाये, कम हैं. बंद को सफल बनाने में तारकेश्वर गुप्ता, धनेश्वर उरांव, रंजीत गुप्ता, महेश महतो, प्रयाग, हरिहर, जियाउल, भोला, जतू, दीपक, सुरेश समेत कई ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version