झारखंड में गोली व बारूद की सरकार: भोक्ता
चतरा : जेवीएम नेता सह पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मंगलवार को हंटरगंज प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर पूजा समिति सदस्यों से मिले. साथ ही ग्रामीणों की समस्या सुन हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि राज्य में बहुमत की सरकार होने के बाद भी विकास रूका हुआ है. जिस […]
चतरा : जेवीएम नेता सह पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मंगलवार को हंटरगंज प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर पूजा समिति सदस्यों से मिले. साथ ही ग्रामीणों की समस्या सुन हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि राज्य में बहुमत की सरकार होने के बाद भी विकास रूका हुआ है.
जिस उम्मीद से झारखंड के लोगों ने भाजपा को वोट दिया, यह सरकार पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है. रामगढ़ में तीन व बड़कागांव में पांच लोगों पर गोली चलायी गयी. उन्होंने कहा कि झारखंड में गोली व बारूद की सरकार है. इस सरकार से किसानों को कोई लाभ नहीं है. सरकार बालू व पत्थर बेचने में लगी है. चतरा के बेरोजगार युवक रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं.
जरूरतमंदों को राशन कार्ड व इंदिरा आवास नहीं मिल रहा है. गरीबों का सुननेवाला कोई नहीं है. जिले में पदाधिकारी तानाशाह रवैया अपना रहे हैं. श्री भोक्ता ने हंटरगंज बाजार, नावाडीह, खुटीकेवाल, डुमरी, गोदोबार, सोहाद, घंघरी पैनीकला, कटिया, पचमहला, जोरी का दौरा किया. मौके पर सितेश्वर यादव, संतोष सिंह, संजीत सिंह, मो मुर्तूजा, जिप सदस्य जितेंद्र रजक, कामेश्वर गंझू के अलावा प्रमोद साव, राजेश साव समेत कई उपस्थित थे.