गोलीकांड की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच हो

संयुक्त मोरचा में झाविमो, राजद, कांग्रेस, जदयू व सीपीआइ के पदधारी व कार्यकर्ता थे शामिल शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन चतरा : बड़कागांव के चिरूडीह गोलीकांड के विरोध में संयुक्त मोरचा ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना में झाविमो, राजद, कांग्रेस, जदयू व सीपीआइ के पदधारी व कार्यकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 6:06 AM
संयुक्त मोरचा में झाविमो, राजद, कांग्रेस, जदयू व सीपीआइ के पदधारी व कार्यकर्ता थे शामिल
शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
चतरा : बड़कागांव के चिरूडीह गोलीकांड के विरोध में संयुक्त मोरचा ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना में झाविमो, राजद, कांग्रेस, जदयू व सीपीआइ के पदधारी व कार्यकर्ता शामिल हुए.
धरना के बाद शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. धरना में लोगों ने कहा कि चिरूडीह में विस्थापित, किसान, रैयत, मजदूर शांतिपूर्ण ढंग से कफन सत्याग्रह कर रहे थे. एक अक्तूबर की रात झारखंड सरकार के इशारे पर दंडनात्मक कार्रवाई करते हुए सत्याग्रहियों पर गोली, लाठी चलायी. इसमें कई लोगों की मौत व सैकड़ों लोग घायल हो गये. कहा कि सरकार गरीब, जमीन रैयतों व किसानों की जमीन को हड़प कर कंपनियों को देना चाहती है.
गोलीकांड में मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा, एक-एक सदस्य को नौकरी की मांग की. मोरचा के सदस्यों ने गोलीकांड की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. धरना में झाविमो के जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम, राजद के जिलाध्यक्ष डॉ मुर्तुजा, डॉ सलीम जावेद, इंद्रदेव ठाकुर, चंद्रपाल पाठक, भोली साव, अरुण कुमार यादव, संजय पांडेय, अमरदीप सिंह, अभिषेक सिंह, रूपेश गुप्ता, चंद्रिका यादव, अब्बास आलम, नंदकिशोर ठाकुर, रामभरोस यादव, प्रदीप यादव, दुर्गा दांगी, अशोक दांगी व मोरचा के मीडिया प्रभारी रत्नेश कुमार गुप्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version