श्रद्धालुओं से गुलजार रहा माता कौलेश्वरी का दरबार

हंटरगंज. प्रखंड में दुर्गापूजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मुख्य बाजार नावाडीह केदली, जोरी, पांडेयपुरा, गोसांईडीह के अलावा दर्जनों गांव में मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. श्रद्धालु पंडाल में पहुंचकर पूजा कर रहे हैं. भक्ति गीतों से पूरा प्रखंड भक्तिमय बना हुआ है. नवमी, दशमी के दिन हंटरगंज मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 9:00 AM
हंटरगंज. प्रखंड में दुर्गापूजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मुख्य बाजार नावाडीह केदली, जोरी, पांडेयपुरा, गोसांईडीह के अलावा दर्जनों गांव में मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. श्रद्धालु पंडाल में पहुंचकर पूजा कर रहे हैं. भक्ति गीतों से पूरा प्रखंड भक्तिमय बना हुआ है.
नवमी, दशमी के दिन हंटरगंज मुख्य बाजार में जागरण व आरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया है. सभी पूजा पंडालों को काफी आकर्षक ढंग से विद्युत साज-सज्जा की गयी है. दूसरी ओर नवरात्र को लेकर कौलेश्वरी पर्वत भी भक्तों से गुलजार है. यहां पर बिहार, झारखंड के श्रद्धालु पहुंच कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसके अलावा कई श्रद्धालु पहाड़ पर भी नवरात्र का पाठ कर रहे हैं. समितियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version