उपवास रख श्रद्धालुओं ने की महागौरी की पूजा-अर्चना

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया… चतरा : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की गयी. शहर के सभी पूजा पंडाल व मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही. महिलाएं उपवास रखकर माता महागौरी की पूजा की. शहर की प्रसिद्ध काली मंदिर, बड़का मंदिर, किशुनपुर मुहल्ला, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 9:00 AM
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया…
चतरा : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की गयी. शहर के सभी पूजा पंडाल व मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही. महिलाएं उपवास रखकर माता महागौरी की पूजा की.
शहर की प्रसिद्ध काली मंदिर, बड़का मंदिर, किशुनपुर मुहल्ला, जतराहीबाग पूजा पंडाल, नव उज्जवल क्लब नगवां, शिव शक्ति क्लब बिंड मुहल्ला, जागृति क्लब खैनी गोला, गुदरी बाजार, केसरी चौक स्थित कांस्यकार संघ, दीभा मुहल्ला समेत अन्य स्थान के पूजा पंडाल व मंदिरों में महाअष्टमी की पूजा की गयी. भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. शहर में लगभग दो दर्जन स्थानों पर भव्य पंडाल का निर्माण कर दुर्गा पूजा की जा रही है. कई पूजा पंडालों द्वारा जागरण का आयोजन किया गया है. पूजा पंडाल समिति द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में आकर्षक एलइडी लाइट से सजावट की गयी है.
भक्त मां दुर्गा की भक्ति में लीन है. नवमी की शाम पूजा पंडालों द्वारा जीवंत झांकी प्रस्तुत की जायेगी. जिला प्रशासन के साथ-साथ समिति के सदस्यों ने भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य व्यवस्था की गयी है.
पत्थलगड्डा. प्रखंड में दुर्गापूजा को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. दुर्गापूजा समिति सुभाष चौक पत्थलगड्डा में अष्टमी व नवमी की रात डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया है. इसमें स्थानीय युवक-युवतियां शामिल हुई. डांडिया नृत्य को लेकर युवाओं में काफी हर्ष हैं.

Next Article

Exit mobile version