शांति व अमन का पैगाम देता है मुहर्रम

टंडवा : गलवार को प्रखंड के सराढू में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सराढू सदर आशिक अंसारी व संचालन अफरोज आलम ने किया. प्रतियोगिता में सराढू के आजाद क्लब व कामता के रजा कमेटी के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 5:06 AM
टंडवा : गलवार को प्रखंड के सराढू में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सराढू सदर आशिक अंसारी व संचालन अफरोज आलम ने किया. प्रतियोगिता में सराढू के आजाद क्लब व कामता के रजा कमेटी के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये. कार्यक्रम के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.
मौके पर सदर आशिक अंसारी ने कहा कि मुहर्रम का पैगाम शांति व अमन का है. धर्म व सत्य के लिए घुटने नहीं टेकने का संदेश भी यह पर्व देती है. मौके पर गौतम सिंह, राजेंद्र सिंह, कामेश्वर यादव, रियासत अंसारी, प्रदीप सिंह, सुनील सिंह, मेघनाथ यादव, अजय सिंह, अजीज अंसारी, शफीक रजा समेत कई उपस्थित थे. इसके अलावा कई जगहों पर मुहर्रम पर्व मनाया गया.

Next Article

Exit mobile version