युवकों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब
इटखोरी : प्रखंड में मुहर्रम का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर ताजिया की झांकी निकाली गयी. कई जगह मेला का आयोजन भी हुआ. ताजिया के जुलूस में शामिल लोगों ने तलवार व लाठी बाजी कर अपने कला का प्रदर्शन किया. प्रखंड के खड़ौनी, परसौनी, असढिया, कल्याणपुर, धनखेरी समेत कई गांवों […]
इटखोरी : प्रखंड में मुहर्रम का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर ताजिया की झांकी निकाली गयी. कई जगह मेला का आयोजन भी हुआ. ताजिया के जुलूस में शामिल लोगों ने तलवार व लाठी बाजी कर अपने कला का प्रदर्शन किया. प्रखंड के खड़ौनी, परसौनी, असढिया, कल्याणपुर, धनखेरी समेत कई गांवों में मुहर्रम की झांकी निकाली गयी. शाम को करबला में मातम का रस्म अदा की गयी. मेला को देखते हुए स्थानीय थाना प्रभारी अशोक राम समेत अन्य पुलिस अधिकारी विधि-व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे.
पत्थलगड्डा : हसन हुसैन का शहादत का पर्व मुहर्रम प्रखंड में आपसी सौहार्द्र व शांतिपूर्ण तरीके से गुरुवार को संपन्नहुआ. प्रखंड के मासूम क्लब बरवाडीह, गुलजार मुहल्ला बरवाडीह, इराकी मुहल्ला बरवाडीह, डमौल, नावाडीह, नोनगांव समेत विभिन्न अखाड़ा कमेटियों द्वारा ताजिया निशान के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा तलवार, लाठी समेत अन्य पारंपरिक हथियारों के माध्यम से कई हैरतअंगेज करतब दिखाये गये. मौके पर सुभाष चौक पत्थलगड्डा व नावाडीह मैदान में मेला का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी.
प्रतापपुर. त्याग, बलिदान व गम-ए-शहादत का पर्व मुहर्रम पूरे प्रखंड में मनाया गया. इस अवसर पर आकर्षक ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान पूरा क्षेत्र या अली या हुसैन के नारों से गूंजता रहा.
जुलूस में शामिल लोगों ने पारंपरिक हथियारों से एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब दिखायें. हर वर्ष की तरह स्थानीय राजा गढ़ पर लगने वाला मेला इस वर्ष नहीं लगा. प्रखंड में बेहतर ताजिया बनाने के वाले अाखाड़ों को थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने पुरस्कृत किया. ताजिया का बेहतर प्रदर्शन करने पर युवा क्लब गुरिया को प्रथम पुरस्कार दिया गया. मौके पर जिला परिषद भाग-2 के विक्रम कुमार यादव समेत कई उपस्थित थे.