एमएचइ मेगा मार्ट प्राइवेट लिमिटेड का उदघाटन

टंडवा : स्थानीय शहीद चौक में घरेलू उपयोगी समान की सुविधा से लैस एमएचए मेगा मार्ट प्राइवेट लिमिटेड का उदघाटन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि मगध आम्रपाली परियोजना के महाप्रबंधक एके ठाकुर ने किया. मौके पर महाप्रबंधक ने बदलते दौर में टंडवा में मॉल की उपयोगिता बताते हुए कहा कि जिस तरह टंडवा क्षेत्र का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 5:48 AM
टंडवा : स्थानीय शहीद चौक में घरेलू उपयोगी समान की सुविधा से लैस एमएचए मेगा मार्ट प्राइवेट लिमिटेड का उदघाटन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि मगध आम्रपाली परियोजना के महाप्रबंधक एके ठाकुर ने किया. मौके पर महाप्रबंधक ने बदलते दौर में टंडवा में मॉल की उपयोगिता बताते हुए कहा कि जिस तरह टंडवा क्षेत्र का औद्योगीकरण हो रहा है, यहां बड़े बाजार की जरूरत है.
मॉल के संचालक अवध राज व सबिदा खातून ने बताया कि प्रतिष्ठान में उचित दर पर फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, दोपहिया वाहन, वाटर फिल्टर समेत अन्य समान उपलब्ध है. मौल टीडी इंटरप्राइजेज के बैनरतले खोला गया है. मौके पर प्रमुख सीताराम साहू, पुलिस निरीक्षक मदन मोहन सिंह, तिलेश्वर साव, नइमउद्दीन अंसारी, कामेश्वर यादव समेत कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version