शहर के कई दुकानों में इनकम टैक्स का छापा

चतरा : शहर के कई दुकानों में आयकर विभाग ने बुधवार को छापामारी कर इनकम टैक्स से संबंधित दस्तावेजों की जांच की. आयकर विभाग की टीम ने मारवाड़ी मुहल्ला स्थित नील कमल कपड़ा दुकान व जगदंबा स्टील दुकान में छापामारी की. पांच दिन पूर्व आयकर विभाग की टीम चतरा आयी थी. टीम में शामिल आयकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 12:20 AM
चतरा : शहर के कई दुकानों में आयकर विभाग ने बुधवार को छापामारी कर इनकम टैक्स से संबंधित दस्तावेजों की जांच की. आयकर विभाग की टीम ने मारवाड़ी मुहल्ला स्थित नील कमल कपड़ा दुकान व जगदंबा स्टील दुकान में छापामारी की. पांच दिन पूर्व आयकर विभाग की टीम चतरा आयी थी.
टीम में शामिल आयकर अधिकारी प्रभाकर प्रसाद ने बताया कि आय व टैक्स की जांच की जा रही है. दस्तावेज गलत पाया गया, तो दोनों दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. टीम में आयकर अधिकारी तरुण राय, विनोद पाठक समेत पांच लोग शामिल थे. आयकर विभाग की टीम चतरा में होने की खबर पाकर शहर के कई दुकानों का शटर गिर गया. इससे साफ जाहिर है कि यहां के बड़े व्यवसायी आय व टैक्स की चोरी करते हैं. मालूम हो कि शहर में दो दर्जन से अधिक बड़ी दुकान हैं. इसमें कई दुकान टैक्स नहीं देते हैं.

Next Article

Exit mobile version