रुचि और क्षमता के अनुसार रोजगार का चयन करें: डीसी

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में लगा रोजगार मेला चतरा : जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को दंतोपंत ढेगड़ी रोजगार मेला लगाया गया. श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय चतरा की ओर से मेला का आयोजन किया गया. मेले में लगभग 13 विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार से स्टॉल लगाये गये. उदघाटन डीसी संदीप सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 12:21 AM
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में लगा रोजगार मेला
चतरा : जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को दंतोपंत ढेगड़ी रोजगार मेला लगाया गया. श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय चतरा की ओर से मेला का आयोजन किया गया.
मेले में लगभग 13 विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार से स्टॉल लगाये गये. उदघाटन डीसी संदीप सिंह ने किया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजीत, श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कोडरमा के प्रियंका कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मेला का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ना है.
उन्होंने बेरोजगार युवकों को रुचि व क्षमता के अनुसार रोजगार पाने की बात कही. उन्होंने जिलानियोजन पदाधिकारी को कंपनियों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक युवकों को रोजगार देने निर्देश दिया. संचालन कोडरमा के कौशल विकास समन्वयक अमित कुमार पांडेय ने किया. मेला को सफल बनाने में सुरेंद्र कुमार, सरदार सतीश सिंह, अरविंद कुमार आदि ने अहम योगदान दिया.
13 कंपनियों ने लगाये थेे स्टॉल: मेले में यूरेका फोरबर्स लिमिटेड पटना, न्यू यूनिकेयर हेल्थ सोल्यूशन पटना, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी जमशेदपुर, बल्फ फाइटर सिक्यूरिटी हजारीबाग, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हजारीबाग, लाइफ इंश्योरेंस, एजीश जमशेदपुर, आरोहन फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड रांची समेत अन्य कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाया गया था.
कंपनी की ओर से कई युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. कक्षा आठ से मैट्रिक, इंटरमिडिएट, स्नातक, डिपलोमाधारी, आइटीआइ प्रशिक्षित, कंप्यूटर का ज्ञान रखनेवाले बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया गया

Next Article

Exit mobile version