किसानों को केसीसी का लाभ देकर लक्ष्य पूरा करें
चतरा. उपायुक्त संदीप सिंह ने गुरुवार को जिला बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक की. बैठक में केसीसी ऋण वितरण की समीक्षा की गयी. इसमें 40 हजार लक्ष्य की जगह मात्र पांच से छह हजार किसानों को दिया गया. जिस पर उपायुक्त ने चिंता जतायी. साथ ही रबी फसल लगानेवाले किसानों को अधिक से अधिक केसीसी […]
चतरा. उपायुक्त संदीप सिंह ने गुरुवार को जिला बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक की. बैठक में केसीसी ऋण वितरण की समीक्षा की गयी. इसमें 40 हजार लक्ष्य की जगह मात्र पांच से छह हजार किसानों को दिया गया. जिस पर उपायुक्त ने चिंता जतायी. साथ ही रबी फसल लगानेवाले किसानों को अधिक से अधिक केसीसी का लाभ देकर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश सभी बैंक प्रबंधकों को दिया. बैंक का सीडी रेसियो बढ़ाने को कहा. जिले में सीडी रेशियो 30 प्रतिशत है, उसे बढ़ा कर 40 प्रतिशत करने को कहा. इसके अलावा मुद्रा बैंक की भी समीक्षा की गयी.
मुद्रा बैंक से संबंधित कार्य संतोषजनक पाया गया. उपायुक्त ने बैंक से ऋण लेकर वापस नहीं करने वालों पर सर्टिफिकेट केस करने को कहा. साथ ही बैंक प्रबंधकों को पैसा वसूलने के लिए अभियान चलाने को कहा. बैठक में एलडीएम एनके दास, आरबीआइ के हजारीबाग प्रतिनिधि, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, जिला मत्स्य पदाधिकारी कमरु जमा, डीडीएम नावार्ड स्वेता कुमारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, अखंड ज्योति एनजीओ के सचिव उदय कुमार सिंह के अलावा एसबीआइ, बीओआइ, यूनाइटेड, यूनियन, एचडीएफसी, आइडीबीआइ, आइसीआइसीआइ, इलाहाबाद के अलावा सभी बैंक प्रबंधक उपस्थित थे.