धनतेरस पर 10 करोड़ का हुआ कारोबार

धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़, खूब हुई खरीदारी सुबह से देर रात तक खरीदारी करते देखे गये लोग लोगों ने अपने बजट के अनुसार की खरीदारी चतरा : धनतेरस पर शुक्रवार को खरीदारी करने वालों की भीड़ शहर में उमड़ी. बड़े दुकानदारों के साथ-साथ फुटपाथ दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी. दिनभर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 12:21 AM
धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़, खूब हुई खरीदारी
सुबह से देर रात तक खरीदारी करते देखे गये लोग
लोगों ने अपने बजट के अनुसार की खरीदारी
चतरा : धनतेरस पर शुक्रवार को खरीदारी करने वालों की भीड़ शहर में उमड़ी. बड़े दुकानदारों के साथ-साथ फुटपाथ दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी. दिनभर बाजार में चहल-पहल रही. लोग अपने-अपने बजट के अनुसार सामानों की खरीदारी करते देखे गये. सबसे अधिक भीड ज्वेलर्स व बर्तन दुकानों में देखी गयी. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, टेंपो, झाड़ फानूस की दुकानों में भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखे.
यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. शहर के केसरी चौक, मारवाड़ी मुहल्ला, जतराहीबाग, गुदरी बाजार, अव्वल मुहल्ला, पुराना पेट्रोल पंप स्थित दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी. अनुमान के अनुसार जिले में 10 करोड़ से अधिक की खरीद-बिक्री हुई. शहर के अलावा प्रखंडों में भी लोगों ने खूब खरीदारी की. लोगों का मानना है कि धनतेरस के मौके पर सोना, चांदी खरीदने से लक्ष्मी उनके घरों में वास करती है व धन की बारिश होती है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानों को सजाया गया था. महंगाई के बावजूद लोगों ने जमकर खरीदारी की. टीवी, फ्रिज व अन्य सामाग्री की खरीद-बिक्री खूब हुई.लोगों ने यश व वैभव के पर्व में नयी और अच्छी चीजों की खरीदारी की.
महंगाई पर आस्था भारी: दिन प्रतिदिन वस्तुओं की कीमतों में हो रही वृद्धि के बावजूद लोगों ने धनतेरस के मौके पर खरीदारी की. बाजारों में महंगाई पर आस्था भारी दिखी. धातु से बने भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की मूर्तियां दुकानों में प्राय आकर्षण का केंद्र बना रहा. आस्था के अनुसार प्राय: लोगों ने सामान खरीदा. जरूरत के हिसाब से कोई चम्मच तो कोई वाहन की खरीदारी करते दिखे. इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चों की भीड़ पटाखों की दुकानों पर लगी रही. बच्चों ने भी जम कर पटाखा की खरीदारी की.
कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था: शहर में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किये गये थे.चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल के जवान तैनात थे. जो हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. कई पुलिस के जवान सादे लिबास में दुकान व बाजारों में घूमते नजर आये.
सिमरिया. धनतेरस पर बाजार गुलजार रहा. सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों ने खरीदारी की. लोगों को सोना, चांदी के साथ-साथ बरतन की खरीदारी करते देखे गये. कई स्टॉलों में सजावटी समान, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा व रोशनी की सामग्री की बिक्री हुई. इलेक्ट्रिक उपकरणों की खरीदारी की गयी. पंडित अर्जुन पांडेय ने बताया कि धनतेरस पर खरीदारी करने की परंपरा है. इस दिन खरीदारी अत्यंत शुभ व समृद्धि दायक है.
इटखोरी. धनतेरस पर बाजार में खूब धन बरसा. झाड़ू से लेकर बाइक की बिक्री जम कर हुई. जरूरतमंदों ने अपनी जरूरत के हिसाब से समान खरीदा. लगभग एक करोड़ से अधिक की खरीदारी हुई. सबसे अधिक भीड़ बरतन दुकानों में रहीं. खरीदारों से देर रात तक बाजार गुलजार रहा. लोग पूरे परिवार के साथ बाजार में पहुंच कर समान की खरीदारी की. धनतेरस को लेकर लोगों ने अपने-अपने दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया हुआ था.
हंटरगंज. प्रखंड में धनतेरस के मौके पर शुक्रवार को बाजार गुलजार रहा. सबसे अधिक भीड़ वाहन, आभूषण व बरतन आदि दुकानों पर देखी गयी. प्रखंड में धनतेरस पर लगभग एक करोड़ का बिक्री हुई है. मौके पर मुख्य बाजार, पांडेयपुरा, जोरी, घंघरी, औरूगेरूआ, दंतार आदि बाजारों को सजाया गया था.
टंडवा. धनतेरस पर टंडवा में दिन भर खरीदारों की भारी भीड़ लगी रही. लोगों ने बाइक, इलेक्ट्रॉनिक व जेवरातों की खरीदारी की. प्रखंड में लगभग दो करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.

Next Article

Exit mobile version