राशि वापस करने की तैयारी में है झाशिप
अभिमन्यु चतरा : जिले में सात करोड़ की भवन निर्माण योजना अब तक शुरू नहीं हुई है. प्राक्कलन राशि कम होने के कारण जिले के 170 विद्यालयों में भवन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है़ झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा वर्ष 2011-12 में उक्त विद्यालयों में कुल 256 यूनिट भवन का निर्माण किया जाना […]
अभिमन्यु
चतरा : जिले में सात करोड़ की भवन निर्माण योजना अब तक शुरू नहीं हुई है. प्राक्कलन राशि कम होने के कारण जिले के 170 विद्यालयों में भवन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है़ झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा वर्ष 2011-12 में उक्त विद्यालयों में कुल 256 यूनिट भवन का निर्माण किया जाना था.
प्रत्येक यूनिट की लागत दो लाख 88 हजार रुपये थी़ जानकारी के अनुसार राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा अप्रैल 2010 में भवन निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार किया गया, लेकिन चतरा परियोजना को मार्च 2013 में राशि आवंटित की गयी़ भवन नहीं बनने की स्थिति में चतरा परियोजना द्वारा उक्त राशि को राज्य परियोजना को वापस करने की तैयारी की जा रही है़
कहां-कहां भवन अधूरा
हंटरगंज में 108, इटखोरी में 15, गिद्धौर में 19, मयूरहंड में नौ, पत्थलगड्डा में एक, लावालौंग में 17, प्रतापपुर में 44, कुंदा में 12, सिमरिया में 25 व टंडवा में छह यूनिट भवन बनाना था़
पठन-पाठन प्रभावित
भवन नहीं बनने से पठन-पाठन कार्य प्रभावित है़ विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुसार भवन की काफी कमी है़ भवन के साथ-साथ शौचालय, किचन शेड की भी कमी होने से छात्रों को परेशानी हो रही है.