बच्चे को मारी गोली आरोपी गिरफ्तार

एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस व एक खोखा हुआ बरामद जेपीसी से संबद्ध होने की बात आयी है सामने चतरा : पकरिया गांव में रविवार की शाम पिंटू भारती द्वारा चलाये गयी गोली में प्रकाश भारती का आठ वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 1:14 AM
एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस व एक खोखा हुआ बरामद
जेपीसी से संबद्ध होने की बात आयी है सामने
चतरा : पकरिया गांव में रविवार की शाम पिंटू भारती द्वारा चलाये गयी गोली में प्रकाश भारती का आठ वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रोहित को रिम्स रेफर कर दिया गया. रोहित की मां सुनीता देवी ने बताया कि डायन-भूत के आरोप में पिंटू मुझे मारने आया था. लेकिन बीच बचाव में मेरे पुत्र को गोली लगी. रोहित के पैर में गोली आरपार हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पिंटू को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एक खोखा व तीन मोबाइल बरामद किया है. सदर थाना में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ ज्ञान रंजन ने बताया कि पिंटू भारती द्वारा पूर्व 29 अगस्त को चतरा पुराना कचहरी परिसर स्थित एक मकान में गोली चलायी थी. साथ ही संघरी घाटी में बोलेरो के चालक से पैसे लूट लिया था. उसके खिलाफ थाना में कई मामला दर्ज था. एसडीपीओ ने बताया कि पिंटू का संबंध जेपीसी संगठन से होने की बात सामने आ रही है. पुलिस इसकी जांच-पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version