कश्मीर तो दूर यहां की मिट्टी भी नसीब नहीं होगी: प्रयाग

अभाविप ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि चतरा : अभाविप कार्यकर्ताओं ने केसरी चौक पर दीपावली की रात एक दीया शहीदों के नाम श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर दीप जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर आरएसएस के जिला सह संचालक प्रयाग राम ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक इरादे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 1:15 AM
अभाविप ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
चतरा : अभाविप कार्यकर्ताओं ने केसरी चौक पर दीपावली की रात एक दीया शहीदों के नाम श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर दीप जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर आरएसएस के जिला सह संचालक प्रयाग राम ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक इरादे से हमारे देश के जवान शहीद हो रहे है. उनके बलिदानों को नकारा नहीं जा सकता.
उन्होंने पाकिस्तान से कहा कि सुन लो पाकिस्तान कश्मीर तो क्या यहां की मिट्टी भी नसीब होगी. डीएवी के प्राचार्य एजाज अहमद ने कहा कि दुनिया का कोई भी देश भारत से अब एक इंच जमीन नहीं ले सकता है. पाकिस्तान को अब अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए. एसडीओ नंदकिशोर लाल ने कहा कि दुनिया आज भारत की ओर आशा निगाहों से देख रहा है, पर पड़ोसी देशी गिद्ध दृष्टि लगाये हुए है. हमारे देश के सेना लोहा लेते हुए देश की सुरक्षा के में शहीद हो रहे हैं. उन शहीदों को शत-शत नमन करता हूं.
कार्यक्रम को भाजयुमो जिलाध्यक्ष बिरजू तिवारी, नपा उपाध्यक्ष वहाजुल हक, बदुद्दीन अहमद, अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश साह, नगर मंत्री अमन यादव समेत कई लोगों ने सामूहिक रूप से दीप जला कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि कृष्ण यादव, सुजीत सिंह, रितेश राणा, पंकज सिंह, अरविंद सिंह, सतीश पांडेय, अनिल यादव, सुमित कुमार, चंचल यादव, शुभम कुमार, धीरज कुमार समेत कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version