एनटीपीसी में मना राष्ट्रीय एकता दिवस
टंडवा : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एनटीपीसी में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत जीजीएम आरके सिंह ने लोगों को शपथ दिला कर की. इसके बाद एनटीपीसी से टंडवा शहीद चौक तक दौड़ लगाकर लोगों ने एकता का परिचय दिया. इसमें […]
टंडवा : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एनटीपीसी में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत जीजीएम आरके सिंह ने लोगों को शपथ दिला कर की.
इसके बाद एनटीपीसी से टंडवा शहीद चौक तक दौड़ लगाकर लोगों ने एकता का परिचय दिया. इसमें सीआइएसएफ जवान, एनटीपीसी कर्मी, झारखंड पुलिस के जवान, प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने भाग लिया. शहीद चौक पर पहुंचने के बाद जीजीएम ने शहीद राजेश को टंडवा का गर्व बताते हुए शहीद राजेश चौक पर शहीद राजेश द्वार बनाने की घोषणा की. मौके पर पुलिस निरीक्षक मदन मोहन सिंह, अक्षयवट पांडेय, जीएम विजय कुमार सिंह, तारकेश्वर गुप्ता, संतोष नायक, कुंदन किशोर उपस्थित थे