लौह पुरुष की जयंती पर दौड़ा शहर
रन फॉर यूनिटी. राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़ का आयोजन, 500 लोग शामिल बॉर्डर पर सैनिक जान की बाजी लगा कर देश की सुरक्षा में लगे हैं : सांसद देश की एकता व अखंडता बनाये रखने की लोगों ने ली शपथ चतरा : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती पर एकता दौड़ का आयोजन […]
रन फॉर यूनिटी. राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़ का आयोजन, 500 लोग शामिल
बॉर्डर पर सैनिक जान की बाजी लगा कर देश की सुरक्षा में लगे हैं : सांसद
देश की एकता व अखंडता बनाये रखने की लोगों ने ली शपथ
चतरा : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से की गयी, जो शहर के मुख्य सड़क होते हुए फांसीहारी तालाब तक पहुंचा. दौड़ में सांसद सुनील सिंह, डीसी संदीप कुमार सिंह, एसपी अंजनी कुमार झा समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए. दौड़ में 500 से अधिक लोग शामिल हुए. पुलिस लाइन में भी जवानों ने भी शपथ ग्रहण की. देश की एकता व अखंडता बनाये रखने के लिए उपस्थित लोगों ने शपथ ली. मौके पर सांसद ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को मजबूत करने के लिए 600 रियासतों को मिलाया था. देश कठिन दौर से गुजर रहा है. देश में पाक के साथ युद्ध की स्थिति बनती जा रही है. पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर फायरिंग कर रहा है. इसमें कई बीएसएफ व आर्मी के जवान शहीद हुए हैं.
भारत सर्जिकल स्ट्राइक की तरह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगा. हमलोग अपने घरों में दीपावली मना रहे हैं, वहीं देश के सैनिक बॉर्डर पर अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा में लगे हैं. उन्होंने सरदार पटेल की जयंती पर देशवासियों को एकता व अखंडता बनाये रखने की संकल्प लेने की बात कही. मौके पर एसडीओ नंदकिशोर लाल, डीटीओ भोला नाथ लागुरी, डीइओ शिव नारायण साह, डीएसडब्ल्यूओ बंधु फर्नांडीस, एएसपी अभियान अश्विनी मिश्रा, सीआरपीएफ के कमांडेंट जेवी तुसिंग, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बिरजू तिवारी, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, भोला प्रसाद, प्रवीण पाठक, राकेश झा, उदय वर्मा, अभिषेक केसरी, डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राएं, जिला बल व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
चतरा. चतरा जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बद्री राम के निवास स्थान पर सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के शहादत दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी.
मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि दोनों विभूतियों का योगदान व बलिदान देश कभी नहीं भुला सकता. मौके पर मो साबिर हुसैन, संजय जायसवाल, सुरेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश पाठक, मिस्टर वहाजुल हक, जसीम आजाद, सारिका सिन्हा, कैलाश पासवान समेत अन्यउपस्थित थे.