20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस के प्रयोग से सुरक्षित रहेगा पर्यावरण

गैस वितरण में अगर कोई पैसे मांगता है, तो सूचना मुझे दें, त्वरित कार्रवाई की जायेगी चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत करीब 450 बीपीएल के लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. समारोह में शामिल सदर प्रखंड के सीमा, देवरिया व डमडोइया पंचायत के लाभुकों के […]

गैस वितरण में अगर कोई पैसे मांगता है, तो सूचना मुझे दें, त्वरित कार्रवाई की जायेगी
चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत करीब 450 बीपीएल के लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. समारोह में शामिल सदर प्रखंड के सीमा, देवरिया व डमडोइया पंचायत के लाभुकों के बीच गैस का वितरण किया गया. समारोह का आयोजन विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में किया गया. तीनों पंचायत के 150-150 लाभुकों को कनेक्शन दिया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि गैस के प्रयोग करने से प्रदूषण कम होता है.
गैस वितरण में यदि कोई पैसे की मांग करता है, तो इसकी सूचना मुझे दें, त्वरित कार्रवाई की जायेगी. सूची में शामिल सभी लोगों को गैस कनेक्शन दिया जायेगा. कहा कि गैस के प्रयोग करने से पेड़ों की कटाई पर रोक लगेगी व जंगल सुरक्षित रहेगा. कहा कि वैसे बीपीएल परिवारों को इसका लाभ मिलेगा, जिसके पास राशन कार्ड है, और पूर्व में उनके पास गैस कनेक्शन नहीं है. जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि लकड़ी से चूल्हा जलाने से महिलाओं को तरह-तरह की बीमारी होती है. भारत सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है. अब महिलाएं गैस पर खाना बनाकर सुरक्षित महसूस करेगी. कार्यक्रम को डीडीसी बिरसाय उरांव, जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, एसडीओ नंदकिशोर लाल, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर शर्मा समेत कई ने संबोधित किया. मौके पर देवरिया पंचायत की मुखिया रीना सिंह, सीमा के राकेश उर्फ मिथिलेश सिंह, डमडोइया के रियासत अंसारी, शिव शक्ति, इंडेन, एचपी गैस एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
सिमरिया. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसका आयोजन मेसर्स बिंदेश्वरी एचपी गैस ग्रामीण वितरण पुंडरा ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ मुमताज अली अहमद ने कहा कि गैस कनेक्शन बीपीएल परिवारों को दिया जा रहा है. सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना का लाभ गरीबों को उठाने को कहा. मौके पर प्रमुख मीना देवी, जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, अनामिका देवी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष देव नंदन साहू, मुखिया सुगन महतो, तेज नारायण प्रसाद, कृष्णा साव, सरयू राणा ने संबोधित किया. अध्यक्षता प्रेमलता व संचालन मनोज चंद्रा ने किया. मौके पर 60 महिलाओं को गैस सिलिंडर, रेगुलेटर, पाइप, चूल्हा, गैस बुक, बीमा पत्र वितरण किया गया. मौके पर पूर्व विधायक स्वर्गीय रामचंद्र राम की पत्नी सीता देवी, भुनेश्वर महतो, मो फारूख, मो नासिर, राजू राम, सचिन कुमार समेत कई उपस्थित थे.
लावालौंग. गैस वितरण कार्यक्रम का उदघाटन विधायक सह मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष गणेश गंझू ने मंगलवार को किया. मौके पर विभिन्न पंचायतों से आये 51 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि वन व पर्यावरण को सुरक्षा के साथ-साथ महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने यह कदम उठाया है. मौके पर लावालौंग पंसस सदस्य गोविंद ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि सूरज साव, मो एजाजुल, सुप्रिया लक्ष्मी एचपी गैस ग्रामीण वितरक मृत्युंजय कुमार सिंह, लवकेश कुमार भी उपस्थित थे.
कुंदा. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को शिविर लगाकर 101 बीपीएल परिवारों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया गया. वितरण मालती इंडेन ग्रामीण वितरक द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख कलावती देवी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य अनिता कुमारी शामिल थी. मौके पर मुखिया रेखा देवी, इमिलदा देवी, ज्ञानती देवी, बबीता देवी, सांसद प्रतिनिधि गंदौरी साव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज साहू, पूर्व मुखिया निरंजन यादव समेत कई लोग शामिल थे.
कान्हाचट्टी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मिलनेवाले गैस कनेक्शन का उदघाटन मंगलवार को जिप सदस्य छाया देवी व प्रमुख रूणा देवी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का आयोजन प्रो विशाल इंडेन के संचालक गोपाल सिंह द्वारा किया गया था. वितरक ने बताया कि अबतक कुल सात हजार केवाइसी किया गया है. 200 लोगों को कनेक्शन से जोड़ दिया गया है. मौके पर अरुण सिंह, मुखिया सुरेश यादव, कुसुम लता देवी, शालिग्राम सिंह, मृत्युंजय सिंह, थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, सबीर अंसारी, महेश दांगी, आफताब आलम समेत कई लोग मौजूद थे. गैस का वितरण जिप सदस्य व प्रमुख द्वारा किया गया.
प्रतापपुर. इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी प्रतापपुर व रुद्र गैस एजेंसी भरही में मंगलवार को शिविर लगाकर मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी में वितरण का शुभारंभ प्रमुख स्मिता प्रकाश व रुद्र गैस एजेंसी में उपप्रमुख लवली देवी द्वारा किया गया. यह वितरण प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत किया गया. एजेंसी द्वारा लाभुकों को गैस, सिलिंडर, चूल्हा, पाइप, रेगुलेटर व कनेक्शन का कागजात दिया गया. मौके पर मिस्टर आलम, पंसस पूनम देवी, गीता देवी , कपिल पासवान, निर्मल कुमार, दिलशाद अहमद, जयराम पासवान, शहनाज खातून, पूर्व जिप सदस्य रीना देवी, भोला प्रसाद समेत कई उपस्थित थे.
गिद्धौर. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड में शिविर लगाकर गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. किसान एचपी गैस एजेंसी का कनेक्शन लाभुकों को मिला. जिप सदस्य रामलखन दांगी, गिद्धौर मुखिया राजेश कुमार दांगी, पहरा मुखिया कविता देवी व पूर्व जिप सदस्य बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने 31 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन बांटा. वक्ताओं ने कहा कि सरकार की यह योजना सराहनीय है. इससे महिलाओं को सहूलियत होगी. मौके पर महेंद्र दास, एजेंसी के संचालक उपेंद्र दांगी समेत कई लोग मौजूद थे.
टंडवा. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मां लक्ष्मी गैस एजेंसी के तत्वावधान में मुफ्त गैस वितरण शिविर का आयोजन किया गया. उदघाटन सांसद प्रतिनिधि मिथलेश गुप्ता व विधायक प्रतिनिधि तारकेश्वर गुप्ता ने महिलाओं को गैस चूल्हा व सिलिंडर देकर शुरू किया. शिविर में विभिन्न पंचायत के 70 महिलाओं को मुफ्त गैस का वितरण किया गया. मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य रक्षा व पर्यावरण सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है. मौके पर एजेंसी के रूपाली नायक, संतोष नायक, अक्षयवट पांडेय, शंकर चौरसिया, सुभाषा दास समेत कई लोग उपस्थित थे.
जोरी. प्रतापपुर मोड़ के समीप मंगलवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे बसर कर रही 200 महिलाओं के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. साई इंडेन गैस एजेंसी द्वारा कनेक्शन बांटा गया. बीडीओ केके अग्रवाल, सीओ रामसुमन प्रसाद, 20सूत्री अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कनेक्शन बांटा. मौके पर एजेंसी के संचालक रंजीत शर्मा, सकेंद्र सिंह, मनोज सिंह, ऋषिकेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
हंटरगंज : प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित भगवती एचपी गैस एजेंसी में मंगलवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत शिविर लगाया गया. इसमें प्रखंड के 24 बीपीएल कार्डधारी महिलाओं के बीच गैस कनेक्शन प्रमुख प्रीति कुमारी, उपप्रमुख संगीता देवी, सीओ राम सुमन प्रसाद, बीडीओ केके अग्रवाल, जिप सदस्य प्रमीला देवी द्वारा संयुक्त रूप से वितरण किया गया. प्रखंड में तीन वर्ष में 94,339 बीपीएल कार्डधारियों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया जाना है. पहले किस्त में 28 हजार बीपीएल कार्डधारी महिला को कनेक्शन दिया जायेगा.
उक्त गैस कनेक्शन मुफ्त में दिया जायेगा. शिविर में अधिवक्ता नागेंद्र सिंह ने लाभुकों को गैस के रख-रखाव व संचालन की जानकारी दी. गैस कनेक्शन लेने के लिए लाभुकों को आधार कार्ड, राशन कार्ड व बैंक एकाउंट का फोटो कॉपी देना होगी. मौके पर युगल सिंह, कौशलेंद्र कुमार सिंह, अनिल सिंह, बहुरी सिंह, रामदेव सिंह, कमल कुमार केसरी, अनिरुद्ध सिंह, गैस डीलर रा गिनी देवी समेत कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें