घाटों की सफाई शुरू, बाजारों में सजी दुकानें
चतरा : जिले में चार दिवसीय महापर्व छठ की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है. लोग छठ पूजा की सामग्री को इक्ट्ठा करने में लग गये हैं. अभी से ही लोग आम की लकड़ी की जुगाड़ कर रहे है. छठ घाटों की साफ-सफाई जोर-शोर से चल रही है. शहर के छठ तालाब, कठौतिया तालाब, […]
चतरा : जिले में चार दिवसीय महापर्व छठ की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है. लोग छठ पूजा की सामग्री को इक्ट्ठा करने में लग गये हैं. अभी से ही लोग आम की लकड़ी की जुगाड़ कर रहे है. छठ घाटों की साफ-सफाई जोर-शोर से चल रही है. शहर के छठ तालाब, कठौतिया तालाब, पुरैनिया तालाब, हेरू नदी, हरलाल तालाब के साथ-साथ प्रखंड के छठ घाटों की सफाई की जा रही है.
कहीं पंचायत प्रतिनिधि, तो कहीं समाजसेवी घाटों की साफ-सफाई करने में जुटे हैं. छठ व्रतियों को आने-जाने के लिए सड़क बनायी जा रही है. कई जगहों पर नाला में पानी को रोकने के लिए बांध भी बनाया गया है. छठ तालाब स्थित सूर्य मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. शहर का एकमात्र सूर्य मंदिर होने के कारण यहां छठ के दिन काफी भीड़ लगती है. लमटा सूर्य मंदिर का भी रंग-रोगन किया जा रहा है.
टंडवा के सूर्य मंदिर चुंदरू धाम को भी समिति लोगों द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. छठ पूजा के लिए बाजारों में सूप, दउरा, गुड़, घी समेत अन्य पूजन सामग्री की दुकानें सज गयी है. इसको लेकर बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गयी है. खंडना को लेकर लोग अभी से ही दूध की बुकिंग शुरू कर दी है. बगरा लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी छठ व्रतियों को सस्ते दरों पर फल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. समिति के लोग केला, सेव, संतरा, नारियल, शरीफा, अमरूद, डांभा, आदी सस्ते दरों में उपलब्ध कराते हैं. बाजारों में सूप व दउरा की भी दुकानें सज गयी है. इस बार सूप व दउरा की कीमत भी आसमान पर है. यहां सूप 120 से लेकर 180 रुपये जोड़ा व दउरा 200 से 250 रुपये जोड़ा बिक रहा है.
शुक्रवार से शुरू होगा चार दिवसीय छठ महापर्व: शुक्रवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू होगा. शनिवार को खरना, रविवार को अस्तचलागामी व सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जायेगा. इस बार काफी संख्या छठ व्रतियों का होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. नहाय खाय के दिन व्रती नदी व तालाब में स्नान कर प्रसाद ग्रहण करते हैं.
छठ पूजा में दूध बांटने का निर्णय: चतरा. बजरंग दल नगर कमेटी की बैठक बुधवार को छठ तालाब परिसर में हुई. बैठक में छठ महापर्व के अवसर पर कमेटी द्वारा दूध वितरण करने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला संरक्षक राकेश दास, सुधीर स्नेही, मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार, संतोष जी, रौशन पांडेय, प्रवीण जी, भोला वर्मा, मनीष कुमार, सोनू, मनोज, छोटू, संजय समेत कई उपस्थित थे.
इटखोरी. प्रखंड में छठ पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. गली-मुहल्ला में छठ का गीत गूंजने लगे है. लोग अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है. बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गयी है. मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित मोहाने नदी छठ घाट की सफाई की जा रही है. घाट के आसपास गड्ढों को भरा जा रहा है. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा घाटों की सफाई करायी जा रही है.